संभल : सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर में घुसा शख्स, दी धमकी....माहौल खराब करने का आरोप
संभल। संभल के दीपासराय इलाके में सांसद जियाउर्रहमान के प्रतिनिधि की तरफ से एक शिकायत नखासा पुलिस स्टेशन को दी गई है। शिकायत में सांसद के घर रहने वाले कामिल ने बताया कि गुरुवार शाम 4:30 बजे एक शख्स सांसद के घर में दाखिल हुआ और बर्क़ और उनके पिता ममलुकउर्रहमान के नाम पर धमकी देने लगा।
सांसद और उनके पिता पर माहौल खराब करने का आरोप लगाने लगा। सांसद के घर पर मौजूद लोगों ने उसे घर से बाहर निकाला। शिकायतकर्ता कामिल ने आरोप लगाकर दावा किया कि जो शख्स घर मे दाखिल हुआ वह वही लड़का है जो पिछले जुमे को शाही जामा मस्जिद के बाहर पूजा करने की कोशिश की थी। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को पुलिस को दिया गया है। शिकायतकर्ता ने मांग रखी है कि संभल पुलिस सांसद के घर को सुरक्षा दे।
ये भी पढ़ें : Sambhal News : बेरनी के टीले की खोदाई हो तो छिपी धरोहर हो सकती है उजागर