पूरे होंगे सपनेंः 60 हजार परिवारों को मिलेगा आशियाना, महाकुंभ में होगी घोषणा

तीन शहरों की आवासीय योजनाओं का विस्तार

पूरे होंगे सपनेंः 60 हजार परिवारों को मिलेगा आशियाना, महाकुंभ में होगी घोषणा

लखनऊ, अमृत विचार: उप्र आवास व विकास परिषद तीन शहरों में अपनी आवासीय योजनाओं का विस्तार करने जा रहा है। इसके लिए गाजीपुर, मऊ और प्रतापगढ़ को चुना गया है। लगभग 400 हेक्टेयर भूमि पर नई योजनाएं लाई जा रही हैं। इन योजनाओं की औपचारिक घोषणा 13 जनवरी को प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर की जाएगी। इनमें करीब 60 हजार परिवारों को आशियाना मिलेगा। इसके अलावा परिषद लखनऊ, अयोध्या, मेरठ और प्रयागराज में संचालित योजनाओं की महाकुंभ पर लांचिंग करेगा।

प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन पी. गुरुप्रसाद की अध्यक्षता में गुरुवार को आवास विकास मुख्यालय में आयोजित बोर्ड बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। अपर आवास आयुक्त एवं सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए कुंभ मेले में आवास विकास अपना शिविर भी लगाएगा। मेले में खाली फ्लैट्स पर छूट की स्कीम शुरू की जाएगी।

इन योजनाओं के लिए ली जाएगी जमीन
अपर आवास आयुक्त व सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि गाजीपुर में ग्राम अंधऊ और जमुनादेवा में कुल 65.0544 हेक्टेयर भूमि पर ‘गाजीपुर-मऊ राज्य मार्ग भूमि विकास व गृहस्थान’ योजना शुरू की जाएगी। प्रतापगढ़ में करीब 131.6177 हेक्टेयर भूमि पर आवासीय भूमि विकास गृहस्थान व बाजार योजना चलाई जाएगी। इसके लिए ग्राम टेउंगा, भूपियामऊ, बडनपुर व जहनईपुर के गाटों की भूमि ली जाएगी। इसके अलावा मऊ में 204.728 हेक्टेयर भूमि पर गोरखपुर मार्ग भूमि विकास व गृहस्थान योजना शुरू की जाएगी। इसके लिए ग्राम रेवीरीडीह, मेघई शहरोज, मुहम्मदपुर शहरोज, डाडीखास व शहरोज में भूमि ली जाएगी।

3 मॉडल के आधार पर ली जाएगी जमीन
अपर आवास आयुक्त ने बताया कि परिषद जमीन लेने के लिए 3 मॉडल के आधार पर काम कर रहा है। एक आपसी समझौता, दूसरा लैंड पूलिंग और तीसरा अधिग्रहण। इन्हीं के माध्यम से परिषद किसानों से भूमि प्राप्त करेगा।

यह भी पढ़ेः New Year Expectations-2025: मोहान योजना भरने लगी रफ्तार, आईटी और वेलनेस सिटी का करें इंतजार

ताजा समाचार

बाराबंकी: मछली पालन के नाम पट्टा, हो रही खेती, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
मुरादाबाद: पहले फेसबुक से दोस्ती कर बढ़ाईं नजदीकियां...फिर डेढ़ साल तक किया युवती से रेप
बाराबंकी: दुकानों से मिला भारी मात्रा में संदिग्ध तरल पदार्थ, जांच के लिये भेजा सैंपल, सील की गई दुकानें
बदायूं: बंद मकान में सेंध लगाकर आठ लाख की चोरी, मकान का ताला तोड़ा फिर ग्लेंडर से काटी अलमारी
बाराबंकी में मां-बेटी और बहू का बड़ा कारनाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
बदायूं: दो पक्ष में चले ईंट-पत्थर व फायरिंग, प्रधान समेत तीन का शांतिभंग में चालान