Bareilly: दफ्तर में चल रहा खेल! प्रशासन के निर्देशों की अनदेखी...बाहर कैसे हो प्रदूषण नियंत्रण?
प्रदूषण फैलाने से संबंधित 11 शिकायतें हुईं, लेकिन उनका निस्तारण गुणवत्तापूर्वक नहीं किया गया
बरेली, अमृत विचार: वायु प्रदूषण पर रोकथाम जिस विभाग की पहली जिम्मेदारी है, वही उसके साथ खिलवाड़ कर रहा है। जिले में बेरोकटोक ढंग से प्रदूषण फैला रही फैक्ट्रियों के खिलाफ आईजीआरएस पर की गईं शिकायतों पर विभाग के अधिकारी ठोस कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं। जिला प्रशासन ने ऐसी दस शिकायतें चिह्नित की हैं जिनके निस्तारण के नाम पर सिर्फ लीपापोती कर दी गई। इन मामलों में प्रशासन की ओर से दो बार क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी से दोबारा जांच कराकर रिपोर्ट मांगी जा चुकी है, लेकिन अब तक इसका भी कोई नतीजा नहीं निकला है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समीक्षा बैठकों में कई बार चेतावनी दे चुके हैं कि आईजीआरएस पर दर्ज होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया जाए। शिकायतकर्ता से भी पूछा जाए कि वह कार्रवाई से संतुष्ट है कि नहीं लेकिन क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय आईजीआरएस की शिकायतों को जरा भी गंभीरता से नहीं ले रहा है। आईजीआरएस पर हुई ऐसी कई गंभीर शिकायतों का रिकॉर्ड तैयार किया गया है, जिन पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय ने संबंधित फैक्ट्रियों को सिर्फ नोटिस जारी कर आईजीआरएस पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड कर दी।
यह मामला जानकारी में आने के बाद पिछले दिनों जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शिकायतों का परीक्षण कराया। इसके बाद उनके निर्देश पर एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर सिंह ने दस शिकायतों को चिह्नित कर उनका सही निस्तारण न होने के संबंध में क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पत्र भेजा। इसमें शिकायतों की दोबारा जांच कर रिपोर्ट देने को का निर्देश दिया गया था लेकिन इसके बावजूद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय से कोई रिपोर्ट नहीं भेजी गई। एडीएम ने दोबारा पत्र भेजकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को निर्देश दिया कि शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण कर तीन दिन में रिपोर्ट पेश करें।
ये शिकायतें आईजीआरएस पर दर्ज हुईं, संस्थानों को नोटिस जारी कर आख्या अपलोड कर दी
- फरीदपुर के केशव दत्त उर्फ शिवओम शर्मा ने आईजीआरएस पर की शिकायत में राधेलाल शुगर मिल फरीदपुर पर पर्यावरण को दूषित करने का आरोप लगाया था और रोक लगाने की मांग की थी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बरेली कार्यालय ने शुगर मिल को नोटिस जारी करने के अलावा कुछ नहीं किया।
- बिहारीपुर सिविल लाइंस निवासी सुनीता वर्मा ने शिकायत की कि ध्वनि और वायु प्रदूषण पर एतराज करने पर कुछ लोग घर में घुसकर मारपीट करते हैं। उन्होंने बिहारीपुर ढाल स्थित रामभरोसे लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक पर आरोप लगाया था। इस मामले में भी सिर्फ नोटिस जारी किया गया।
- बहेड़ी के गांव वसूपुर निवासी जमुना प्रसाद ने शिकायत की थी कि सीएनजी प्लांट का गंदा पानी खेत में आने से धान की फसल नष्ट हो गई। उन्होंने मुआवजा दिलाने की मांग की थी। इस पर विभाग ने कार्बन सर्किल फैक्ट्री (पुराना नाम बहेड़ी ऊर्जा) गांव शाहपुर को नोटिस जारी कर रिपोर्ट अपलोड कर दी।
- भोजीपुरा के धौराटांडा निवासी जलीस अहमद ने अपने मकान से लगी हीरा राइस मिल की मशीन हटवाने की मांग की। इस पर भी राइस मिल को नोटिस जारी करने से आगे कार्रवाई नहीं हुई।
- देवरनियां के इकरार अहमद ने खेतों में राइस मिल के प्रदूषण फैलाने की शिकायत की। विभाग ने यूके इंडस्ट्रीज मेसर्स इंडियन राइस इंडस्ट्रीज और सगीर इंटरप्राइजेज गांव डाडी हमीर रिछा को सिर्फ नोटिस जारी किया।
- प्रेमनगर के जाटवपुर निवासी सतपाल सिंह ने प्राइवेट फैक्ट्री के प्रदूषण की एनओसी के बिना चलने की शिकायत की। इस पर विभाग ने तेजस फूड प्रोडक्ट्स बी-06 रोड नंबर 1 औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा को नोटिस जारी किया।
- गांव पालपुर कमालपुर निवासी हुरेश वर्मा ने लक्ष्मी ईंट भट्ठा के मालिक पर गांव किशनपुर में मानकों के खिलाफ घनी आबादी और शिक्षण संस्थान के पास भट्ठा चलाने की शिकायत की थी। इस पर विभाग ने सिर्फ नोटिस जारी किया।
- भोजीपुरा में रेलवे कॉलोनी के पीछे रहने वाले राजीव मालपानी ने प्लास्टिक गिलास की फैक्ट्री चलाकर पर्यावरण प्रदूषण फैलाने की लिखित शिकायत की थी। इस पर भी विभाग ने श्रीकृष्ण प्लास्टिक दोहना पावर हाउस को सिर्फ नोटिस ही जारी किया।
डीएम ने भी 3 दिसंबर को पकड़ी थीं गड़बड़ियां
डीएम ने 3 दिसंबर को क्षेत्रीय कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान शिकायतों/पत्रों का रजिस्टर देखने से पता चला कि उसमें शिकायतें प्राप्त होने का कोई ब्योरा ही दर्ज नहीं किया जा रहा है। सिर्फ पत्र भेजने का ही ब्योरा दर्ज था। डीएम ने निर्देश दिया था शिकायत प्राप्त होने का भी विवरण दर्ज करें। रामगंगा नदी में उद्योगों की ओर से गंदगी डालने की कोई शिकायत न होना बताया गया। आईजीआरएस पोर्टल पर अक्टूबर और नवंबर में प्राप्त शिकायतों के बारे में पूछने पर बताया गया कि एक ही शिकायत लंबित है जिसकी नियत तिथि 13 दिसंबर है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: बारिश के साथ पड़ेंगे ओले, आज से दो दिन बूंदाबांदी, फिर कोहरे से ढक जाएगा जिला!