लखनऊ विश्वविद्यालय ने संबद्ध कॉलेजों को जारी किया निर्देश, 543 महाविद्यालयों को 20 तक अपलोड करने होंगे अंक

लखनऊ विश्वविद्यालय ने संबद्ध कॉलेजों को जारी किया निर्देश, 543 महाविद्यालयों को 20 तक अपलोड करने होंगे अंक

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने सभी विभागों और संबद्ध महाविद्यालयों को निर्देश जारी किया है कि 20 जनवरी तक विषम सेमेस्टर के अंकों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दें। प्रयोगात्मक, आंतरिक और मौखिक परीक्षाओं के अंक अपलोड कर 24 जनवरी तक लिखित प्रति विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को उपलब्ध करानी होगी। समय से परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए लखनऊ, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर और लखीमपुर खीरी के कॉलेजों को निर्देश जारी किए गए हैं।

इस समय विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। आंतरिक परीक्षाओं की समय सीमा भी निर्धारित करते हुए अंक अपलोड करने की सीमा तय की गई है। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने पत्र जारी करते हुए महाविद्यालयों से कहा है कि जिन कॉलेजों में 10 से कम छात्र संख्या है वहां के छात्र नजदीकी कॉलेज में प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

एमपीएड की प्रयोगात्मक परीक्षा 10 से

एमपीएड प्रथम सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 10 जनवरी को जबकि तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 जनवरी को आयोजित की गई हैं। इसके लिए छात्रों को अपने फाईल किट के साथ विश्वविद्यालय के छत्रपति शिवाजी मैदान में उपस्थित होना होगा।

यह भी पढ़ेः लखनऊः स्कूलों, हॉस्टल के पास मादक द्रव्यों की नहीं हो पाएगी बिक्री, हॉटस्पाट चिन्हित