शाहजहांपुर: सिपाही ने जड़ दिया नगर निगम के बाबू को थप्पड़...जानिए फिर क्या हुआ
बाइक गलत निकालने पर हुआ विवाद, बाबू ने की सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग
शाहजहांपुर, अमृत विचार। अंजान चौकी चौराहे पर जाम के दौरान नगर निगम के बाबू की बाइक पर सवार दो सिपाहियों से कहा सुनी हो गई । नगर निगम कर्मचारी और दोनों सिपाहियों के बीच बात बढ़ गई। नगर निगम के बाबू ने एक सिपाही पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। बाबू अपने कुछ कर्मचारियों के साथ चौक कोतवाली पहुंचा और कार्रवाई की मांग की। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
चौक कोतवाली के मोहल्ला महमान शाह निवासी अमर दीप ने बताया कि नगर निगम में बाबू है। गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे बाबू अपने घर से स्कूटी से नगर निगम कार्यालय आ रहा था। पुलिस चौकी अंजान चौराहा के पास जाम की स्थिति थी। दो सिपाही बाइक से रॉन्ग साइड से आए। एक सिपाही के पास सरकारी असलहा था। बाबू अमर दीप अपनी साइड से निकल रहे थे। दोनों सिपाहियों ने उसकी स्कूटी रोकते हुए कहा कि रुक जाओ। उसने सिपाहियों से कहा कि खुद गलत साइड से निकाल रहे हो और मुझे रोक रहे हो। इस दौरान दोनों सिपाहियों की बाबू से कहासुनी होने लगी और लोगों की भीड़ लग गई। बाबू का आरोप है कि सरकारी असलहा लिए एक सिपाही बाइक से उतरा और बाबू को मारने लगा। जिससे बाबू के गुम चोटें आई हैं। दोनों सिपाही कहने लगे कि पुलिस से उलझेगा। पुलिस से उलझना बहुत महंगा पड़ जाएगा। दोनों सिपाहियों ने कहा कि मारकर ठीक कर देंगे। पीड़ित ने सिपाहियों से कहा कि नगर आयुक्त के कार्यालय में जा रहा हूं। आरोपी सिपाहियों ने अधिकारियों के लिए गलत शब्दों का प्रयोग किया है। दोनों सिपाही धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित का आरोप है कि थप्पड़ मारने वाला सिपाही एक जनप्रतिनिधि का गनर है। पीड़ित बाबू अपने कुछ कर्मचारियों के साथ चौक कोतवाली पहुंचे और सिपाहियों के खिलाफ एक तहरीर दी। पीड़ित ने मांग करतो हुए कहा कि सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि दोनों सिपाहियों को थाना पर बुलाया गया और दोनों पक्षों की बात कराई गई। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों का समझौता हो गया है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, सात यात्री घायल, दो गंभीर