अयोध्या: 250 डीएलएड प्रशिक्षु करेंगे कक्षा एक और दो के बच्चों का शैक्षिक आकलन, 16 दिसम्बर से शुरू होगा निपुण टेस्ट
75 प्रतिशत अंक वाले छात्र घोषित होंगे निपुण विद्यार्थी
अयोध्या, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक व दो के बच्चों के शैक्षिक स्तर का आकलन जिले के 250 डीएलएड प्रशिक्षु आगामी 16 दिसम्बर से करेंगे। निपुण लक्ष्य एप पर किए जाने वाले मूल्यांकन के परिणाम का डाटा तैयार किया जाएगा और इसे स्कूल के शिक्षकों के साथ साझा किया जाएगा। 75 प्रतिशत अंक पाने वाले बच्चे को निपुण विद्यार्थी घोषित किया जायेगा।
निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कई प्रकार की शैक्षिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025-26 तक निपुण लक्ष्य प्राप्त किए जाने का लक्ष्य रखा है। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा एक से तीन में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अधिगम स्तर को बेहतर बनाने व उस कक्षा के अनुरूप स्तर पर लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
कक्षा एक से तीन के पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षकों के प्रयोग के लिए गणित व हिन्दी की आधारशिला क्रियान्वयन बुकलेट विकसित कर शिक्षकों को उपलब्ध कराई गई है, ताकि कक्षा एक से तीन में विद्यार्थियों की फाउण्डेशनल लर्निंग को सुदृढ़ किया जा सके। इस बुकलेट में प्रिंटिंग सामग्री, गणित किट आदि के प्रयोग पर समझ व कौशल विकसित करने के उद्देश्य से शिक्षकों को प्रशिक्षित भी किया गया है।
स्कूलों में बच्चों ने निपुण लक्ष्य को कितना हासिल किया है अब इसके मूल्यांकन की तैयारी की गयी है। मूल्यांकन की जिम्मेदारी डीएलएड प्रशिक्षुओं को सौंपी गई है। डीएलएड प्रशिक्षु कक्षा एक व दो के बच्चों का रैण्डम आधार पर मूल्यांकन करेंगे। परिणाम के बाद निपुण छात्र को निपुण सम्मान समारोह में पुरस्कृत भी किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि निपुण आंकलन के लिए सभी तैयारियां कर लीं गईं हैं।