AI इंजीनियर खुदकुशी केस: बेंगलुरु पुलिस ने ससुराल वालों के घर पर चिपकाया नोटिस 

AI इंजीनियर खुदकुशी केस: बेंगलुरु पुलिस ने ससुराल वालों के घर पर चिपकाया नोटिस 

जौनपुर। इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या की चल रही जांच के सिलसिले में, बेंगलुरु पुलिस ने उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया के घर पर एक नोटिस चिपकाया। निकिता इस मामले में एक आरोपी भी हैं।

सब-इंस्पेक्टर संजीत कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे खोवा मंडी रिजवी खान मोहल्ला में निकिता के घर पहुंची और नोटिस चिपकाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आयुष श्रीवास्तव के अनुसार, बेंगलुरु पुलिस ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि "निकिता सिंघानिया अपने पति अतुल सुभाष की मौत के आसपास की परिस्थितियों के बारे में पूछताछ के लिए तीन दिनों के भीतर बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस थाने में जांच अधिकारी के सामने पेश हों।"

नोटिस केवल निकिता को संबोधित है। उसमें उनकी मां निशा सिंघानिया, चाचा सुशील सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया सहित अन्य आरोपी परिवार के सदस्यों का उल्लेख नहीं किया गया था। इन लोगों का नाम प्राथमिकी में है। नोटिस चिपकाने के समय घर का मुख्य द्वार बंद था और परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। नोटिस पर जो पता दर्ज था, वह निकिता का घर था। बेंगलूरू पुलिस की टीम बृहस्पतिवार देर शाम जौनपुर पहुंची। 

पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा से मुलाकात के बाद टीम आगे की कार्रवाई के लिए शहर के थाने पहुंची। नोटिस के बाद टीम ने जौनपुर के सिविल कोर्ट का दौरा कर निकिता द्वारा पहले दर्ज कराए गए मामलों की जानकारी जुटाने की योजना बनाई। 34 वर्षीय इंजीनियर अतुल सुभाष ने नौ दिसंबर को बेंगलुरु में कथित तौर पर अपनी पत्नी और उसके परिवार के उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली थी। निकिता, उसकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा सुशील के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। 

ये भी पढें- जौनपुर: इंजीनियर की आत्महत्या का मामला...पीड़ित की सास और साला अपने घर से हुए फरार

ताजा समाचार

PCS Pre Exam: AI की निगरानी में होगी पीसीएस प्री परीक्षा, अनियमितता में संलिप्त पाये जाने पर 1 करोड़ का जुर्माना व 10 वर्ष की सजा
हरियाणा नंबर की कार से उत्तराखंड में शराब की तस्करी...
बदायूं: सपा सांसद ने एक्स पर लिखा- क्या बलात्कारी विधायक के मकान पर चलेगा बुलडोजर?...सीएम योगी पर भी जमकर साधा निशाना
Parliament Sessions: संसद में संविधान पर चर्चा, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- कांग्रेस के माथे से कभी आपातकाल का कलंक नहीं मिट सकेगा
1.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा शहर का न्यूनतम तापमान
बदायूं: दुष्कर्म व जमीन हड़पने के आरोपों पर बोले विधायक हरीश शाक्य- षड्यंत्र रचकर फंसाने की कोशिश, किसी भी संस्था से जांच को तैयार