कानपुर में पशु तस्कर ने पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास: एक आरोपी गिरफ्तार, तलाशी के दौरान पशु और तमंचा बरामद

कानपुर में पशु तस्कर ने पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास: एक आरोपी गिरफ्तार, तलाशी के दौरान पशु और तमंचा बरामद

कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र में एक दुस्साहसिक वारदात हुई। जहां चेकिंग के दौरान संदिग्ध पिकअप चालक को रोकने पर पशु तस्कर ने पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को पकड़ा जिसमें चार भैंसे बरामद हुईं। गाड़ी छोड़ कर भाग रहे चालक को दौड़कर पकड़ लिया गया और तलाशी लेने पर पास से एक तमंचा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने चालक और दो साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। 
 

रायपुर में मंगलवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान कानपुर देहात से आ रही एक पिकअप को रुकने के लिए पुलिस ने इशारा किया तो चालक ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ा कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर पिकअप को किसान नगर नहर के पास रोका तो चालक उतरकर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर उसे दबोचा और पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया। पूछताछ में उसने अपना नाम गांधीनगर सिकंदरा कानपुर देहात निवासी मोहम्मद शमीम बताया।

गाड़ी के अंदर पुलिस को चार भैंसे बरामद हुई। शमीम ने बताया कि उसके दो साथी सिकंदरा निवासी शमीउद्दीन और सिराज भी शामिल हैं। पूछताछ में उसने भैंसों को उन्नाव स्थित स्लाटर हाउस ले जाने की बात कबूली। पुलिस ने शमीम को गिरफ्तार कर तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में सचेंडी प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि गिरफ्तार चालक को जेल भेजा गया है। वहीं बरामद भैंसों का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर जाजमऊ नगर निगम केंद्र भिजवा दिया गया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर के चर्चों में खुशी का माहौल: सेंटा क्लॉज की वेशभूषा में नजर आए बच्चे, क्रिसमस डे की देखें शानदार PHOTOS