UP Police Constable Recruitment: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शुरू हुआ डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट, जानें क्या हैं नियम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने आज से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट शुरू कर दिया है। ये डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट प्रक्रिया राज्य के सभी 75 जिलों में आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए प्रत्येक जिलों में कमेटी गठित कर दी गई है। आपको बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबर भर्ती की लिखित परीक्षा में 1 लाख से अधिक उम्मीदवार पास हुए थे। 

युवाओं का पुलिस लाइन में सभी 75 जिलों में के पुलिस लाइन में टेस्ट होगा। इस प्रक्रिया में 1.74 लाख उम्मीदवारों के भाग लेने की उम्मीद है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन-कौन से डाक्यूमेंट की है रिक्वायरमेंट?

क्या-क्या लगेंगे डाक्यूमेंट?
-10वीं और 12वीं की मार्कशीट
-निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
-एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी
-एक आईडी प्रूफ जैसे- आधार कार्ड आदि
-एनसीसी, 'O' लेवल (अगर है तो)
-प्रेजेंट टाइम की फोटो

UPPRPB के फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट प्रक्रिया के नियम
भर्ती के लिए जनरल, OBC और SC कैटेगरी वाले आवेदकों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। ST वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी और सीना बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए।

जनरल, OBC और SC महिला उम्मीदवारों के न्यूनतम लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए। वहीं ST कैटेगरी के महिलाओं की न्यूनतम लंबाई 147 सेमी होनी चाहिए। साथ ही सभी कैटेगरी की महिलाओं का वजन कम से कम 40 किलोग्राम होना ही चाहिए।

उसी दिन दर्ज करें आपत्ति
बोर्ड ने पहले ही उम्मीदवारों को निर्देश दिया हुआ है कि अगर कोई उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के संतुष्ट नहीं है तो वह उसी दिन अपनी आपत्ति दर्ज कराएगा। इन अपीलों के लिए बोर्ड हर जगह एएसपी (ASP) को नामित करेगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट दोबारा से ASP के सामने कराया जाएगा। अगर उम्मीदवार दोबारा कराए टेस्ट में भी पास नहीं हो पाया तो वह कहीं भी आगे अपील नहीं कर सकेंगे।

यह भी पढ़ेः Board Exam: एक महीने में बोर्ड एग्जाम की करें तैयारी, मिलेंगे 90 परसेंट से भी ज्यादा

संबंधित समाचार