Kanpur में ट्रैफिक सिपाही से मारपीट: दबंगों ने वर्दी फाड़कर पीटा, बिना नंबर प्लेट की बाइक चला रहे थे आरोपी
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर पनकी रोड चौकी के पास नया शिवली रोड तिराहे पर यातायात व्यवस्था देख रहे ट्रैफिक सिपाही को बाइक सवार दबंगों ने सरेराह पीटते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी। मौके पर पहुंची पुलिस एक आरोपित को पड़कर चौकी ले आई, जबकि उसके साथी भीड़ का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले।
यातायात पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अजय कुमार मंगलवार को नया शिवली रोड तिराहा पर ड्यूटी कर रहे थे। अजय के मुताबिक शाम को बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो युवकों को टोकने पर वह बहस करते हुए निकल गए। कुछ देर बाद युवक अपने दोनों साथियों के साथ दोबारा वहां पहुंचकर उनके साथ गाली गलौज करने लगा। इतना ही नहीं विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी।
इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्रित होने के चलते वहां भीषण जाम लग गया। इधर चंद कदम की दूरी पर स्थित पनकी रोड चौकी पुलिस तिराहे पर भीड़ लगी देख मौके पर पहुंची, जहां ट्रैफिक सिपाही कि शिकायत पर पुलिस ने बिठूर रोड मिर्जापुर निवासी आरोपित राजू दुबे को धर दबोचा, जबकि उसके अन्य साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित के खिलाफ विधिक करवाई की जा रही है।