पीलीभीत: पूरनपुर के होटल हरजी में रुके थे मुठभेड़ में ढेर तीनों खालिस्तानी आतंकी, मैनेजर हिरासत में

पीलीभीत: पूरनपुर के होटल हरजी में रुके थे मुठभेड़ में ढेर तीनों खालिस्तानी आतंकी, मैनेजर हिरासत में

पूरनपुर, अमृत विचार। पंजाब की पुलिस चौकी में ग्रेनेड से हमला करने के बाद पूरनपुर में आकर छिपे मुठभेड़ में मारे गए तीनों खालिस्तानी आतंकियों को लेकर तीन दिन से चल रही पड़ताल के बाद नया खुलासा हुआ है। तीनों आतंकी असम हाईवे पर स्थित होटल हरजी में ठहरे थे। तीनों आतंकियों की पहचान कराते हुए पुलिस होटल तक पहुंच गई। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आंतकी होटल में जाते हुए दिखाई भी दिए। पुलिस ने होटल के मैनेजर को हिरासत में ले लिया है। सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।

गुरदासपुर (पंजाब) के थाना करानौल क्षेत्र की पुलिस  चौकी बख्शीवाल पर 18 दिसंबर को हैंडग्रेनेड से हमला करने के बाद तीन खालिस्तानी आतंकी पूरनपुर में आकर छिप गए थे। बीते दिनों पंजाब और पीलीभीत पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में तीनों खालिस्तानी आतंकी पंजाब के गुरदासपुर जनपद के निवासी गुरविंदर सिंह (25), वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि (23) और जसनप्रीत सिंह  (18) को ढेर कर दिया था। मुठभेड़ हरदोई ब्रांच नहर पटरी के पास हुई थी। इसके बाद पुलिस आतंकियों के संर्पक में रहने वाले और उनके ठहरने की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस लगातार होटल और किराए पर उठने वाले मकानों की जांच पड़ताल कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने असम हाईवे पर स्थित होटल हरजी में जांच पड़ताल की। होटल की सीसीटीवी फुटेज चेक की गई। इसमें तीनों आंतकी वीरेंद्र सिंह, जसनप्रीत और गुरविंदर होटल में जाते हुए दिखे। एसपी अविनाश पांडे भारी पुलिस बल के साथ होटल पहुंचे। पुलिस ने होटल में सघन जांच पड़ताल की। उसके बाद होटल के मैनेजर रवि को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। उसके पास मौजूद तीनों आतंकियों की आईडी और रजिस्टर और दस्तावेज भी पुलिस ने ले लिए। पुलिस ने जांच पड़ताल के लिए होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को कब्जे में ले लिया। मुठभेड़ में ढेर हुए तीनों खालिस्तानी आतंकियों के नगर के होटल में ठहरने के बारे पता चलते ही खलबली मच गई है।