शाहजहांपुर: मजदूरी करने गए युवक का पेड़ से लटका मिला शव
मंगलवार को मजदूरी करने गया था, परिवार का कोई आरोप नहीं
जलालाबाद/शाहजहांपुर, अमृत विचार। मजदूरी करने निकले एक युवक का शव गांव के बाहर पेड़ से रस्सी से लटका मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतार लिया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव पुरैना विवासी 24 वर्षीय दीपक मजदूरी करता था। मंगलवार को मजदूरी करने के लिए घर से जलालाबाद के लिए निकला था। वह शाम को घर वापस नहीं आया तो पिता बादशाह को चिंता हुई। उन्होंने रात में गांव में तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं चला। वह अपने पुत्र की तलाश में सुबह सात बजे घर से निकले। उनको सूचना मिली कि पड़ोसी गांव उवरिया में एक पेड़ से युवक का शव लटका हुआ है। उन्होंने जाकर देखा कि उसके बेटे दीपक का शव रस्सी से लटका हुआ है। उन्होंने थाना पर सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह दो भाइयों में बड़ा था और उसकी चार बहनें अविवाहित है। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिवार वालों का कोई आरोप नहीं है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।