Kanpur में गे डेटिंग गैंग का छठवां सदस्य गिरफ्तार: 100 से ज्यादा लोगों को बना चुका शिकार, आरोपी पर 50 हजार का इनाम

Kanpur में गे डेटिंग गैंग का छठवां सदस्य गिरफ्तार: 100 से ज्यादा लोगों को बना चुका शिकार, आरोपी पर 50 हजार का इनाम

कानपुर, अमृत विचार। पनकी थानाक्षेत्र में लिफ्ट देने के बहाने एक युवक को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले गे डेटिंग गैंग के छठवें सदस्य को पनकी पुलिस ने एसटीएफ टीम की मदद से रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गे डेटिंग के नाम पर अभी तक विभिन्न जिलों के 100 से अधिक लोगों को लूट का शिकार बना चुके थे।
  
बर्रा आठ में अपनी कैंसर पीड़ित बहन को देखने आया युवक गत छह अगस्त की शाम को घर लौट रहा था। बर्रा हाईवे पर खड़े होकर युवक बस का इंतजार कर रहा था। तभी वहां पहुंचा एक बाइक सवार लिफ्ट देने के बहाने उसे गाड़ी में बैठा लिया था। जिसके बाद बाइक सवार गे डेटिंग के नाम पर युवक को इस्पात नगर में पांडु नदी के किनारे स्थित फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर बने एक कमरे में ले गया था, जहां बाइक सवार व उसके पांच अन्य साथियों ने युवक को बंधक बना उसे लूट लिया था। 

इस मामले में पांच माह से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी राजेंद्र नगर बख्तौलीपुरवा थाना हनुमंत विहार निवासी सतीश यादव को इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। वही अभी तक घटना में शामिल फतेहपुर निवासी तिलक सिंह, गुजैनी निवासी मुस्तकीम खान, हनुमंत विहार निवासी सौरभ सिंह समेत पांच लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है। 

पनकी प्रभारी निरीक्षक मानवेंद्र सिंह ने बताया कि फरार चल रहे गैंग के छठवें सदस्य सतीश यादव को एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शातिर के पास दो तमंचे दो कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। एसटीएफ के इंस्पेक्टर हुकुम सिंह ने बताया कि आरोपी पर नौबस्ता, हनुमंत विहार में दो, पनकी में दो मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: अतिक्रमण बना नासूर, पार्किंग व्यवस्था लापता, व्यापारी बोले- नगर निगम बाजार की हालत सुधारने के लिए खींचे लक्ष्मण रेखा