कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़

कानपुर, अमृत विचार। दबंग ने प्लाट पर कब्जे का प्रयास किया। जब महिला ने विरोध किया तो जान की धमकी देकर एक करोड़ की रंगदारी मांगी। महिला ने डीसीपी पूर्वी से मिलकर घटना की जानकारी दी और दबंग के खिलाफ चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। 

मूलरूप से प्रयागराज के वेली रोड निवासी विजय लक्ष्मी शुक्ला ने बताया कि जुलाई 2008 में उन्होंने अंबिका प्रसाद तिवारी से दहेली सुजानपुर में 0.5019 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी। प्लाट पर बाउंड्रीवॉल व गेट लगवाकर छोड़ दिया। प्लाट में अपने भाई अभय नारायण पांडेय को भी हिस्सा दिया था। 

इसके बाद वर्ष 2023 से आदर्शनगर निवासी आरोपी देवेंद्र पाठक, उसकी मां शीला व अमित कपूर, अंबिका प्रसाद तिवारी, नीरज पांडेय समेत अन्य उसके प्लाट पर कब्जे के प्रयास में लगे। जनवरी 2024 में आरोपियों ने साथियों संग मिलकर प्लाट की बाउंड्री गिरा दी। 

जानकारी होने पर उन्होंने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन उसके बाद भी दबंग लगातार कब्जे के प्रयास में लगे रहे। विजय लक्ष्मी ने बताया कि वह जब भी प्लाट पर निर्माण के लिए जाती हैं, आरोपी मौके पर पहुंचकर जान की धमकी देते हैं। प्लाट के बदले एक करोड़ की रंगदारी मांगते हैं। इस पर पीड़िता ने डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह से शिकायत की और चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें- Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'

 

ताजा समाचार

सावित्रीबाई फुले की जयंती को 'महिला शिक्षक दिवस' के रूप में मनाया जायेगा- सीएम रेवंत रेड्डी
Ballia Double Murder: दोहरे हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, कुल्हाड़ी से वार कर दो युवकों की ली थी जान 
कानपुर में चर्चित कुशाग्र हत्याकांड में अपार्टमेंट के गार्ड राजेंद्र की हुई गवाही, कोर्ट में बाेला- रेकी करते हुए देखा, फिरौती पत्र भी इसी ने फेंका
Bareilly: 8 ट्रेनें रेलवे ने कर दीं कैंसिल, अब यात्रियों का सफर हुआ मुश्किल
कोहरे व धुंध के कारण वंदेभारत और तेजस जैसी प्रीमियम ट्रेनें की चाल भी बिगड़ी: 27 ट्रेनें 1 से लेकर 10 घंटे तक लेट
मुरादाबाद : महानगर की सड़कों पर घूम रहे कुत्ते बने लोगों के लिए खतरा, छुट्टा गोवंश भी समस्या