Kanpur में गाय की जान बचाई: 2 दिन से नाले में फंसी थी, क्रेन की मदद से 25 फीट ऊपर खींचकर बाहर निकाला गया

Kanpur में गाय की जान बचाई: 2 दिन से नाले में फंसी थी, क्रेन की मदद से 25 फीट ऊपर खींचकर बाहर निकाला गया

कानपुर, अमृत विचार। कोपरगंज स्थित सीपीसी रेलवे गोदाम के नाले में एक गाय दो दिन से बुरी तरह फंसी थी जिसे शनिवार को शौचालय के कर्मचारियों ने देखा तो उसकी जान बचाने की कोशिश होने लगी। इसके बाद लोगों ने कमान संभाली और तीन घंटे की मशक्कत के बाद शाम छह बजे उसकी जान बचा ली गई। 

शनिवार को सीपीसी गोदाम के गेट नंबर 2 के पास बने शौचालय के पीछे कर्मचारियों  की नजर नाले में फंसी गाय पर पड़ी तो इन सभी ने लोकल ट्रैक सर्विस यूनियन अध्यक्ष वहीद को इसकी सूचना दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष अपने कई ट्रांसपोर्टर्स एवं व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंचे और सबसे पहले और एक मजदूर को नाले में उतारकर गाय के खाने पीने की व्यवस्था की गई। 

इसके बाद वहीद, अब्दुल जब्बार, शब्बीर और मोहम्मद अहमद आदि ने क्रेन बुलवाई और पचीस फीट संकरे नाले में फंसी गाय को कई घंटों की मशक्कत के बाद निकलवाया। लोकल ट्रैक सर्विस यूनियन अध्यक्ष ने क्षेत्रीय लोगों के हवाले से बताया कि शुक्रवार को कुछ कुत्तों ने गायों के झुंड को दौड़ाया था जिसमें एक गाय अपनी जान बचाने के लिए गोदाम के गेट नंबर 2 स्थित शौचालय के पीछे नाले में घुस गई लेकिन वहां लोहे की जॉली में फंस गई। नाली इतनी संकरी थी कि गाय मुड़ नहीं सकती थी। 

ऐसे में क्रेन में तीन तरफ से पट्टा डालकर उसे 25 फीट ऊंचाई पर खींचा गया और फिर उसे बाहर निकाल लिया गया। बताते चलें कि पीसी रेलवे गोदाम में बड़े पैमाने अन्ना जानवर रहते हैं। लोकल ट्रैक सर्विस यूनियन अध्यक्ष ने बताया कि गाय को आश्रय गृह भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur जिलाधिकारी ने जाजमऊ एसटीपी का किया औचक निरीक्षण

 

ताजा समाचार

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात, जाने क्या है खास
सीएम योगी ने यूपी की कानून-व्यवस्था को सराहा, अखिलेश ने उठाए सवाल
लखनऊः प्रदेश में बढ़ा 559 वर्ग किमी वन क्षेत्र, मुख्यमंत्री ने दी बधाई, कहा- तेजी से बन रहा ''हरित उत्तर प्रदेश''
पुनर्वास विवि: पीएचडी कोर्स वर्क हुआ शुरू, उच्च शिक्षा में शोध की महत्ता पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन            
Lucknow Education: नए सिरे से होंगे परिषदीय स्कूलों के एग्जाम, कक्षा 1 से 8 तक परीक्षा कार्यक्रम में हुआ संशोधन
वाराणसी में लूट: अज्ञात बदमाशों ने बाप-बेटे को गोली मारकर लूट ल‍िए गहने, मुंबई से लेकर लौट रहे थे गहने