शाहजहांपुर: गांव में विवाद के बाद लापता हो गया था युवक, अब एक सप्ताह बाद तालाब से मिला शव
मिर्जापुर, अमृत विचार। एक सप्ताह से लापता चल रहे युवक का शव गांव के तालाब में उतराता मिला। युवक का गांव के लोगों से विवाद हो गया था, जिसके बाद से लापता चल रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिर्जापुर थाना क्षेत्र के भरतपुर निवासी हरिसरन पुत्र शिवराज का गांव के लोगों से 13 दिसंबर को विवाद हो गया था। पीड़ित ने दी गई थाने में तहरीर में आरोप लगाया था कि आरोपियों ने उसे घर में घुसकर पीटा। थाने में तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मौके पर जाना तक उचित नही समझा। जिसके बाद पीड़ित तनाव में आ गया और घर से खेत पर जाने की बात कहकर निकल गया। वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। कहीं सुराग न मिलने पर परिजनों ने19 दिसम्बर को गुमशुदगी की तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज नही की। शनिवार सुबह करीब 11 बजे को गांव के बच्चे गांव के पास धोबी घाट तालाब के पास बथुआ बीनने गए, तभी उन्हे तालाब में किसी व्यक्ति का सिर उतराता दिखा। जिस पर बच्चों ने शोर मचाकर गांव वालों को जानकारी दी। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाया। जिससे शव की पहचान हरिसरन के रूप में हुई। मृतक अविवाहित तथा तीन भाईयों में दूसरे नंबर पर था। हरिसरन की मौत से पिता शिवराज, मां आरती , बहन हरिवती, भाई महेन्द्र व रघुनाथ का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानिए क्या बोली पुलिस
सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने बताया कि एक युवक जो कई दिन से लापता चल रहा था, शनिवार को उसका शव गांव के बाहर तालाब से बरामद किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। किसी तरह के आरोप की कोई तहरीर नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: लड़की की तलाश में तमिलनाडु पुलिस पहुंची तिलहर