लखीमपुर खीरी: बैंक में चोरों ने लगाई सेंध, खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और उठा ले गए लैपटॉप

लखीमपुर खीरी: बैंक में चोरों ने लगाई सेंध, खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और उठा ले गए लैपटॉप

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कड़ाके की ठंड के बीच बैंक चोरों के निशाने पर आ गई हैं। शुक्रवार की रात चोरों ने थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के गांव सौदापुर स्थित आर्यावर्त बैंक शाखा की खिड़की में लगा लोहे का एंगल उखाड़ दिया और बैंक में घुस गए। चोर अंदर रखा लैपटॉप चोरी कर भाग निकले। पुलिस ने शाखा प्रबंधक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव सौदापुर स्थित आर्यावर्त बैंक शाखा के प्रबंधक हिमांशु मित्रा के मुताबिक शुक्रवार को शाखा बंद होने के बाद सभी कर्मचारी अपने घरों को चले गए। सुबह जब बैंक खुलने के समय पर पहुंचे तो देखा कि बैंक शाखा की एक दीवार की खिड़की खुली थी। मौके पर जाकर देखा गया तो लोहे का एंगल नीचे रखा मिला। बैंक में चोरी की खबर से तमाम लोगों की भीड़ भी मौके पर जुट गई। बैंक के अंदर जाकर देखा तो वहां रखा लैपटॉप गायब था। कैशरूम आदि से भी छेड़छाड़ की गई थी। यह देख बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार धीमान भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। शाखा प्रबंधक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार धीमान ने बताया कि चोर सिर्फ लैपटॉप ले गए हैं। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस की टीम गहराई से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: अक्रोशित सपाइयों ने फूंका अमित शाह का पुतला, महिला सभा की अध्यक्ष झुलसीं

ताजा समाचार

लखनऊ यूनिवर्सिटीः एबीवीपी लखनऊ महानगर परिषद इकाई का हुआ पुनर्गठन, डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज बने महानगर अध्यक्ष
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन 
Bareilly: फायरिंग मामले में फरार चर रहा लालू गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात, जाने क्या है खास
सीएम योगी ने यूपी की कानून-व्यवस्था को सराहा, अखिलेश ने उठाए सवाल
लखनऊः प्रदेश में बढ़ा 559 वर्ग किमी वन क्षेत्र, मुख्यमंत्री ने दी बधाई, कहा- तेजी से बन रहा ''हरित उत्तर प्रदेश''