कानपुर में सपाइयों की पुलिस से नोकझोंक: गृहमंत्री अमित शाह की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली, "राम नाम सत्य है" के नारे भी लगाए
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में शनिवार को सपाइयों ने गृहमंत्री अमित शाह की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली। अर्थी निकाल "राम नाम सत्य है" के नारे भी लगाए। डीएम को ज्ञापन देने से रोके जाने पर सपाइयों ने कलेक्ट्रेट गेट के बाहर ही प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। कई सपाई बंद गेट के ऊपर ही चढ़ गए।
सपाइयों को नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय से निकलते ही पुलिस ने परेड चौराहे पर रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने सपाइयों से पुतला छीनने का प्रयास किया। सपाई बाबा साहेब पर टिप्पणी करने से आक्रोश है। प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी युवजनसभा अर्पित यादव और पुलिस में खींचतान भी हुई। प्रतीकात्मक अर्थी निकालने के दौरान इंडिया गठबंधन नेताओं और पुलिस में नोंकझोंक हुई। इस दौरान विधायक अमिताभ बाजपेई, मो. हसन रूमी, जिलाध्यक्ष फजल महमूद, प्रवीन सिंह, बंटी यादव समेत अन्य सपाई मौजूद रहे।