Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कानपुर-मदुरै एक्सप्रेस सहित 8 ट्रेनें निरस्त, इन ट्रेनों में एडवांस बुकिंग कराने वाले यात्री ऐसे ले सकते रिफंड

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कानपुर-मदुरै एक्सप्रेस सहित 8 ट्रेनें निरस्त, इन ट्रेनों में एडवांस बुकिंग कराने वाले यात्री ऐसे ले सकते रिफंड

कानपुर, अमृत विचार। रेल प्रशासन ने सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-विजयवाड़ा खंड में मोटुमारी जंक्शन स्टेशन पर प्री और नान इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनें निरस्त की हैं। कानपुर-मदुरै एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनें विभिन्न तिथियों पर निरस्त रहेंगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इन ट्रेनों में एडवांस बुकिंग करा चुके यात्री अपना रिफंड ले सकते हैं। 

12511 गोरखपुर-कोच्चिवेली एक्सप्रेस 26 दिसंबर, 3 व 5 जनवरी को नहीं चलेगी। 12512  कोच्चिवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 31 दिसंबर, 7 और 8 जनवरी को नहीं चलेगी। 12521 बरौनी-एर्नाकुलम 23, 30 दिसंबर, 6 जनवरी को निरस्त रहेगी। 12522 एर्नाकुलम -बरौनी एख्सप्रेस 27 दिसंबर, 3, 10 जनवरी को बंद रहेगी। 

01927 कानपुर-मदुरै एक्सप्रेस 25 दिसंबर, एक और आठ जनवरी को नहीं चलेगी। 01928 मदुरै -कानपुर एक्सप्रेस 27 दिसंबर, 3 और 10 जनवरी को नहीं चलेगी। 03325 धनबाद-कोयम्बटूर एक्सप्रेस 25 दिसंबर, एक जनवरी को बंद रहेगी। 03326 कोयम्बटूर-धनबाद एक्सप्रेस 28 दिसंबर, 4 जनवरी को नहीं चलेगी।

ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2024: महाकुंभ पर परिक्षेत्र के स्टेशनों पर रहेगी PAC, ट्रेनों में चढ़ने व उतरते समय बरती जाएगी विशेष सर्तकता