श्रद्धालुओं के लिए तीन होल्डिंग एरिया की जगह तय: कानपुर सेंट्रल पर महाकुंभ को लेकर तैयारी जोरों पर, प्रवेश व निकास के गेट निर्धारित

श्रद्धालुओं के लिए तीन होल्डिंग एरिया की जगह तय: कानपुर सेंट्रल पर महाकुंभ को लेकर तैयारी जोरों पर, प्रवेश व निकास के गेट निर्धारित

कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ मेला और गंगा स्नान को लेकर सेंट्रल स्टेशन पर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने के लिए अस्थायी व्यवस्था की जा रही है। सिटी साइड में एक और कैंट साइड की ओर दो स्थान चिह्नित किए गए हैं। यहां आराम करने, अस्थायी शौचालय व स्नानघर भी बनाए जा जाएंगे। 

प्रयागराज से पहले सेंट्रल स्टेशन आता है, इस कारण लंबी दूरी की ट्रेनें यहां से पास होंगी। स्पेशल और कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन होगा। इन ट्रेनों का सेंट्रल पर ठहराव होगा। आसपास के शहरों के श्रद्धालुओं के चित्रकूट, कानपुर और प्रयागराज के मंदिरों के दर्शन करने की भी संभावना है। काफी संख्या में श्रद्धालु सेंट्रल से प्रयागराज की ट्रेन पकड़ेंगे। 

मुख्य स्नान वाले दिन स्टेशन पर अचानक भीड़ न हो उसके लिए तीन होल्डिंग एरिया बनाने की तैयारी है। जहां कुछ समय के लिए श्रद्धालुओं को रोका जा सकेगा। सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड की ओर मेट्रो स्टेशन के पास जगह देखी गई है। कैंट साइड की ओर गेट नंबर एक और बन रही पार्किंग के पास स्थान देखा गया है। 

मेले के दौरान यात्री गेट नंबर दो से स्टेशन आएंगे, जबकि तीन नंबर से बाहर होंगे। एसीएम संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कुंभ मेले के लिए तैयारियां चल रही हैं। कई अधिकारियों और स्टाफ की प्रयागराज ड्यूटी लगी है। योजनाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- विधायिका नसीम सोलंकी ने हाथ जोड़कर मांगी मोहलत...महापौर प्रमिला पांडेय बोली- एक सेकेंड का टाइम नहीं दूंगी बहू, कानपुर में सामने खड़े होकर चलवाया बुलडोजर, VIDEO