CAT 2024 Result: कैट रिजल्ट जारी, 14 उम्मीदवारों ने हासिल किये 100 पर्सेंटाइल
नई दिल्ली, अमृत विचार। भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता यानी आईआईएम, कलकत्ता ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। एग्जाम के रिजल्ट को IIM कलकत्ता की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर देखा जा सकता है।
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुये थे, वह अपना परिणाम यानी रिजल्ट वेबसाइट पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से देख सकते हैं।
आईआईएम, कलकत्ता ने 24 नवंबर को कैट परीक्षा का आयोजन किया था, वहीं 17 दिसंबर को परीक्षा की आंसर की जारी की थी।
कैट टॉप परफॉर्मर में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले 14 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और एक महिला शामिल हैं। इस परीक्षा में 99.99 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले 29 उम्मीदवार हैं। जिसमें महिलाओं की संख्या दो है। इसी तरह 99.98 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले 30 उम्मीदवार हैं, जिसमें मात्र एक महिला उम्मीदवार हैं। बताया जा रहा है कि इस कैट परीक्षा में महिलायें पिछड़ गई हैं।
ये भी पढ़ें-संसद परिसर में ‘धक्का-मुक्की’ के आरोप में राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया