UP Board इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी, दो चरणों में होगा Exam

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज (यूपी बोर्ड) की इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा आगामी 23 जनवरी से आठ फरवरी के मध्य कराई जाएगी। परीक्षा का कार्यक्रम यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने शुक्रवार को जारी कर दिया। परीक्षा प्रदेश भर में दो चरणों में कराई जाएगी। पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, देवीपाटन एवं बस्ती मंडल के सभी जनपदों में 23 जनवरी से 31 जनवरी तक परीक्षा होगी।

दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मीरजापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल के जनपदों में एक फरवरी से आठ फरवरी तक होगी। इसके संबंध में अन्य जानकारी तथा परीक्षकों की नियुक्ति आदि की सूचना परिषद के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त की जा सकेगी। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएगी। इसकी रिकार्डिंग कराकर प्रधानाचार्य इसे सुरक्षित रखेंगे, ताकि मांगे जाने पर उपलब्ध कराई जा सके। 

यूपी बोर्ड सचिव की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार विद्यालय स्तर पर होने वाली कक्षा 10 एवं 12 की प्री बोर्ड लिखित परीक्षा तथा कक्षा नौ व 11 की वार्षिक परीक्षा 11 जनवरी से 21 जनवरी के बीच प्रधानाचार्यों द्वारा कराई जाएगी।  इसके अतिरिक्त कक्षा-12 की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं चार जनवरी से 10 जनवरी के मध्य संपन्न कराने के निर्देश प्रधानाचार्यों को दिए गए हैं। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पिछले वर्ष की तरह होंगी। हाईस्कूल के आंतरिक मूल्यांकन नैतिक शिक्षा, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा इंटरमीडिएट की नैतिक शिक्षा, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किए जाएंगे। इसके लिए वेबसाइट 10 जनवरी से क्रियाशील की जाएगी।

यह भी पढ़ें- राजेश गौतम हत्याकांड का पर्दाफाश : चाट के 30 रुपये मांगने पर चाट विक्रेता को मारी थी गोली

संबंधित समाचार