राजेश गौतम हत्याकांड का खुलासा : चाट के 30 रुपये मांगने पर चाट विक्रेता को मारी थी गोली

राजेश गौतम हत्याकांड का खुलासा : चाट के  30 रुपये मांगने पर चाट विक्रेता को मारी थी गोली

लखनऊ, अमृत विचार: ठाकुरगंज पुलिस ने चाट विक्रेता राजेश गौतम की हत्या कर फरार हुए राकेश लोधी उर्फ राकेश कालिया को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी ने चाट खाकर 30 रुपये नहीं दिए थे। रुपये मांगने पर वह ने तैश में आ गया और चाट विक्रेता से अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर उसने चाट विक्रता राजेश गौतम को गोली मारकर हत्या कर दी थी।

गौरतलब है कि 13 दिसम्बर को ठाकुरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत हबीबपुर में चाट विक्रेता राजेश गौतम की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी राकेश लोधी उर्फ राकेश कालिया फरार हो गया था। पुलिस उपायुक्त पश्चिम (DCP West ) ओमवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए हत्यारोपी राकेश ने मोबाइल बंद कर दिया था। लिहाजा, उसकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने बतायाकि हत्या के बाद राकेश ने अपना घर छोड़ दिया था। वह ऑटो और चौराहों पर सोता था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थी। 

इस दौरान पुलिस की एक सीसीटीवी फुटेज मिली, इस फुटेज की मदद से पुलिस टीम ने राकेश लोधी को मड़ियांव कोतवाली अंतर्गत घैला पुल के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसने बताया कि वह कई राजेश गौतम के ठेले से मुफ्त में चाट खा चुका था। 13 दिसम्बर की रात उसने वही काम किया। चाट खाने के बाद वह घर की तरफ जाने लगा, इस पर राजेश ने रुपये देने के लिए उसे टोक दिया था। इसके लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा होने लगा था। तैश में आकर उसने चाट विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया था, फिर तमंचे को पुराना हाईकोर्ट नाले के पास फेंका था। प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि हत्यारोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Prabhat Pandey की मौत का मामला : फॉरेंसिक जांच को भेजा कांग्रेस कार्यालय का डीवीआर