मुरादाबाद : जंगल में गोबर डालने गई महिला की गला दबाकर हत्या, खुलासे के लिए एसओजी समेत तीन टीमें गठित

परिजनों ने किसी से रंजिश होने की बात से किया इनकार

मुरादाबाद : जंगल में गोबर डालने गई महिला की गला दबाकर हत्या, खुलासे के लिए एसओजी समेत तीन टीमें गठित

मुरादाबाद/ भोजपुर। भोजपुर थाना क्षेत्र में घर से जंगल की तरफ गोबर डालने निकली महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसके बाद हत्यारोपी रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर उसका शव फेंक कर फरार हो गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने दुष्कर्म की आशंका को देखते हुए स्लाइड भी बनवाई है। हालाकि, परिजनों ने किसी से भी रंजिश होने की बात से इनकार किया है। पति की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही खुलासे के लिए एसओजी समेत पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है।

थाना क्षेत्र के चकरपुर मिलक निवासी फूलचंद मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि पत्नी उर्मिला (42) बुधवार की शाम गांव के पास ही रेलवे विभाग की खाली पड़ी जमीन में गोबर डालने गई थी। कुछ देर बाद ही महिला का बेटा टिंकू कुमार उसके पास गया और सब्जी बनवाने की बात कर घर लौट आया। काफी समय बाद जब उर्मिला घर नहीं नहीं लौटी तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।

परिजनों को गोबर डालने वाले स्थान से कुछ ही दूरी पर उसका शव मिला। मृतका के गले, आंख और हाथों में चोट के निशान थे। शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई। सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल इंस्पेक्टर शरद मलिक फोर्स के साथ पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस की शुरुआती जांच में गला दबाकर हत्या का अंदेशा जताया गया है। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है। उर्मिला के परिवार में पति के अलावा बेटी रति कुमारी, बेटा टिंकू कुमार और आकाश कुमार हैं।

करीबियों पर शक की सुई
महिला के परिजन किसी से भी रंजिश होने की बात से इनकार कर रहे हैं। पुलिस की अभी तक की जांच में कोई खास क्लू नहीं मिला है। हालाकि, हत्याकांड के पीछे किसी करीबी पर ही पुलिस की शक की सुई जाकर ठहर रही है। एसओजी और थाने की दो टीमें अलग-अलग एंगल पर काम कर रही है। दावा है कि बहुत जल्द हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया जाएगा। उधर गुरुवार की देर शाम परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया।

गोबर डालने गई महिला की गला दबा कर हत्या कर दी गई है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। हत्याकांड के खुलासे के लिए एसओजी समेत पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही हत्या कांड का खुलासा कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। - कुंवर आकाश सिंह, एसपी देहात

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : हिंदू हितों की रक्षा को देशभर में स्थापित होंगे एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र, डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने की घोषणा