मुरादाबाद : महिला शिक्षामित्र ने पढ़ाने की जगह करवाया मसाज, ‍VIDEO वायरल होने पर BSA ने खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी जांच

मुरादाबाद : महिला शिक्षामित्र ने पढ़ाने की जगह करवाया मसाज, ‍VIDEO वायरल होने पर BSA ने खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी जांच

ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। परिषदीय स्कूल में शिक्षामित्र बच्चों को पढ़ाने की जगह धूप में बैठकर बच्चों से मसाज कराने लगी। उसकी हरकत की किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से शिक्षामित्र के साथ शिक्षा विभाग की फजीहत हो रही है। बीएसए ने वीडियो का संज्ञान लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी है।

नगर में बच्चों को शिक्षा देने की जगह बच्चों से सिर दबवाने व मसाज कराने का वीडियो काशीपुर चुंगी स्थित मोहल्ला जाटवान में कंपोजिट विद्यालय का बताया जा रहा है। वीडियो में बच्चों से मसाज करवा रही आरोपी शिक्षामित्र बताई जा रही है, जोकि काशीपुर से विद्यालय में पढ़ाने आती है। वायरल वीडियो में स्कूल परिसर में बिना फर्नीचर के चार बच्चे विद्यालय परिसर के खुले मैदान में बैठे नजर आ रहे हैं। बच्चों के बैठने के लिए ईंटों के फर्श पर कोई व्यवस्था नहीं है। दो बच्चे कुर्सी पर बैठी शिक्षामित्र के दाएं-बाएं खड़े होकर कंधों की मसाज कर रहे हैं। 41 सेकिंड की वीडियो में आ रही आवाज परिषदीय विद्यालय की शिक्षा का हाल बयान कर रही है।

हालांकि, वीडियो में यह साफ नहीं हो रहा है कि वीडियो कब और किसने बनाई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का खंड शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने संज्ञान लिया है और खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार को जांच सौंपी है। बताया जाता है कि इससे पहले भी उक्त शिक्षामित्र की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की गई थी। लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी के चलते बच्चों से मसाज कराने की वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। 

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जुमे की नमाज को लेकर 10 जोन और 43 सेक्टर बंटा महानगर, सीसीटीवी से होगी निगरानी