Kanpur: दो सर्राफा कारोबारियों पर छापेमारी, 50 लाख का सोना जब्त, आभूषणों में हॉलमार्क न होने पर की गई कार्रवाई
कानपुर, अमृत विचार। शहर के दो आभूषण कारोबारियों के यहां पर बुधवार को भारतीय मानक ब्यूरो की टीम ने छापेमारी की। चौक सर्राफा में हुई छापेमारी के दौरान टीम ने हॉलमार्क न लगे होने की वजह से लगभग 50 लाख रुपये के आभूषण जब्त किए।
बाजार में दोपहर को लखनऊ से आई टीम के पहुंचने पर व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। टीम ने पहले मेसर्स रविशंकर एण्ड संस, धोबी मोहाल, चौक सर्राफा के यहां छापा मारा। टीम ने शोरूम में सभी उत्पादों की जांच की। जांच में सामने आया कि कई आभूषणों में हॉलमार्क न होने के बाद भी बिक्री के लिए रखा गया था।
यहां से बिना हालमार्क लगे 700 ग्राम सोने के जेवर जब्त किये गए। इसके बाद टीम ने मेसर्स कमलेश सिंह एण्ड संस ज्वैलर्स प्रा लि में भी छापे की कार्रवाई की। यहां पर भी बिना हॉलमार्क के आभूषण मिले। टीम ने यहां से 67 ग्राम सोने के जेवर जब्त किए। टीम की ओर से बताया गया कि दोनों दुकानों से जब्त किए गए जेवरों का मूल्य लगभग 50 लाख रुपये है।
ये दोनों ज्वैलर बिना हॉलमार्क की ज्वैलरी बेच रहे थे जबकि 23 जून 2021 से कानपुर में अनिवार्य हॉलमार्किंग योजना लागू है। जिसके तहत कोई भी ज्वैलर हॉलमार्क लगाए बिना ज्वैलरी नहीं बेच सकता। बताया जा रहा है कि कई और आभूषण शोरूम टीम के निशाने पर हैं।