लखीमपुर खीरी: बेलरायां चीनी मिल ने किसानों के खाते में भेजा सात करोड़ का भुगतान

चीनी परता 9.90 प्रतिशत आने से जीएम ने जताया संतोष

लखीमपुर खीरी: बेलरायां चीनी मिल ने किसानों के खाते में भेजा सात करोड़ का भुगतान

बेलरायां, अमृत विचार। सरजू सहकारी चीनी मिल ने नवीन पेराई सत्र में दो दिसंबर तक खरीदे गए गन्ने का सात करोड़ रुपये का भुगतान किसानों के खाते  में भेज दिया है। भुगतान मिलने से किसानों में खुशी की लहर है।
  
चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक विवेक कुमार यादव ने बताया कि मिल समिति ने नए पेराई सत्र में दो दिसंबर तक क्रय किए गए गन्ने का सात करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान कृषकों के खाते में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पांच हजार टीसीडी क्षमता वाली सहकारिता क्षेत्र की बेलरायां चीनी मिल पूरी क्षमता पर गन्ना पेराई कर रही है। इस समय चीनी का परता भी 9.90 प्रतिशत प्राप्त हो रहा है। चीनी परता में अभी और बढोत्तरी के लिए तकनीकी और उत्पादन विभाग से जुड़े अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। पूरी उम्मीद है कि शीघ्र ही चीनी का परता 10 प्रतिशत हो जाएगा, जो कि पिछले वर्षों की तुलना में अब तक का सर्वाधिक चीनी परता होगा। चीनी मिल ने अभी तक लगभग 8.70 लाख गन्ने की पेराई कर ली है जबकि पिछले सत्र में इस समय तक मात्र 4.4 लाख गन्ने की पेराई की थी। पिछले पेराई सत्और की अपेक्षा इस सत्र में मिल के प्रदर्शन में काफी सुधार है। प्रधान प्रबंधक ने बताया कि किसानों को समय से गन्ना आपूर्ति पर्ची भी जारी की जा रही हैं। किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान चीनी मिल को साफ-सुथरा एवं ताजा, जड़, पत्ती, अगोला रहित गन्ना ही आपूर्ति करें। समय से गन्ना मूल्य भुगतान जारी करने से मिल क्षेत्र से जुड़े गन्ना किसानों ने मिल प्रबंधन की प्रशंशा की है।