Bareilly: लो आ गई खुशखबरी, इसी महीने तैयार होगी लाइट मेट्रो की DPR, जानें कब से यात्रा कर पाएंगे आप?

Bareilly: लो आ गई खुशखबरी, इसी महीने तैयार होगी लाइट मेट्रो की DPR, जानें कब से यात्रा कर पाएंगे आप?
DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: शहर में लाइट मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर काम तेज कर दिया गया है। अधिकारियों ने दावा किया है कि राइट्स की ओर से बीडीए को इसी महीने डीपीआर तैयार करके दे दी जाएगी। इसके बाद कमिश्नर की अध्यक्षता में समिति की बैठक होगी। जनवरी में ही शासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

शहर में मेट्रो रेल चलाने के लिए सर्वे और मिट्टी परीक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब डीपीआर बनाने का काम भी पूरा होने वाला है। विभाग के मुताबिक राइट्स के अधिकारियों ने बीडीए के अधिकारियों को दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक डीपीआर( डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट) सौंप देने का भरोसा दिलाया है। डीपीआर आते ही परियोजना का काम और तेज होने की उम्मीद है क्योंकि बीडीए आगे की तैयारी के लिए डीपीआर का ही इंतजार कर रहा है। यही वजह है कि बीडीए के अधिकारी राइटस से बार-बार संपर्क कर प्रगति की जानकारी ले रहे हैं।

अधिशासी अभियंता एपीएन सिंह ने बताया कि करीब छह हजार करोड़ का यह प्रोजेक्ट काफी महत्वपूर्ण है। इसके तहत 22 किलोमीटर लंबा मेट्रो कॉरिडोर बनाने की योजना है। समय से प्रोजेक्ट पूरा हुआ तो पांच साल के भीतर यानी 2030 तक शहर के दोनों रूटों पर लाइट मेट्रो दौड़ने लगेगी। अब डीपीआर आते ही समिति के सामने रखा जाएगा। इसके बाद शासन को भेजा जाना है।

मिट्टी परीक्षण का काम पूरा, नमूना पास
मेट्रो चलाने के लिए दिल्ली की नेशनल इंजीनियरिंग कंपनी ने अक्टूबर और नवंबर में गांधी उद्यान, डीडीपुरम,चौकी चौराहे, आईवीआरआई, बैरियर,रुहेलखंड विश्वविद्यालय,बीसलपुर चौराहा पर मिट्टी के नमूने लिए थे। करीब सौ फुट गहराई से लिए गए मिट्टी के ये नमूने जांच के लिए गुरुग्राम की लैब में भेजे गए थे जिसकी जांच रिपोर्ट आ गई है। सभी जगह की मिट्टी मेट्रो चलाने लायक पाई गई है।

यह है प्रस्तावित मार्ग, जहां से गुजरेगी लाइट मेट्रो
पहला रूट : रेलवे जंक्शन से चौकी चौराहा, गांधी उद्यान, सेटेलाइट बस अड्डा, बीसलपुर चौराहा, तुलसीनगर, रुहेलखंड विश्वविद्यालय, सौ फुटा रोड, सन सिटी, बैरियर टू तक (12.5 किलोमीटर)।

दूसरा रूट : चौकी चौराहा से पटेल चौक, कुतुबखाना, कोहाड़ापीर, डीडीपुरम, डेलापीर सब्जी मंडी, आईवीआरआई, नार्थ सिटी एक्सटेंशन से बैरियर टू तक (9.5 किलोमीटर)।

यह भी पढ़ें- Bareilly: ब्लिंकिट पर FSDA की छापेमारी, 27 खाद्य पदार्थों के सर्विलांस नमूने भरे