IND VS WEST INDIES: भारतीय महिला टीम लेगी अपनी गलतियों से सबक! टी-20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत की जंग

IND VS WEST INDIES: भारतीय महिला टीम लेगी अपनी गलतियों से सबक! टी-20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत की जंग

मुंबई, अमृत विचारः भारतीय महिला क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के आक्रामक खेल का जवाब देने के लिये बृहस्पतिवार को निर्णायक तीसरे टी-20 मैच में अपनी गलतियों से सबक लेकर उतरेगी जबकि नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर का खेलना अभी तय नहीं है। भारत ने पहले मैच में 49 रन से जीत दर्ज की लेकिन वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच में उसे नौ विकेट से हराकर श्रृंखला में बराबरी की। वेस्टइंडीज ने 26 गेंद और नौ विकेट बाकी रहते जीत हासिल की और अपनी पारी में 27 चौके तथा दो छक्के लगाये। भारत का कोई भी गेंदबाज कैरेबियाई बल्लेबाजों को चुनौती नहीं दे सका और ओस ने काम और मुश्किल कर दिया। 

वेस्टइंडीज ने हालात का पूरा फायदा उठाते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की। एक दिन में हालात में बहुत बदलाव नहीं होने वाला लेकिन भारत को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सुधार जरूर करना होगा। हरमनप्रीत पहले मैच में फील्डिंग के लिये नहीं आई और घुटने में चोट के कारण दूसरा मैच नहीं खेल सकी। पिछले तीन टी20 मैचों में दो अर्धशतक जमाने वाली हरमनप्रीत अगर नहीं खेलती है तो भारत को उनके अनुभव की कमी खलेगी। 

कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने श्रृंखला में दूसरा अर्धशतक लगाकर भारत को अच्छा स्कोर देने की कोशिश की लेकिन बाकी बल्लेबाजों से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने काफी अनुशासित प्रदर्शन किया और बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया। स्मृति और रिचा घोष (32) को छोड़कर कोई भारतीय बल्लेबाज डटकर नहीं खेल सकी। हरमनप्रीत की गैर मौजूदगी में जेमिमा रौड्रिग्स और दीप्ति शर्मा पर अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी जबकि चौथे नंबर पर राघवी बिष्ट ने दूसरे मैच में पदार्पण किया। भारत को वेस्टइंडीज की अनुभवी डिएंड्रा डोटिन से भी सावधान रहना होगा जो अच्छे फॉर्म में हैं। इनके अलावा हेली मैथ्यूज और कियाना जोसेफ के बल्लों पर अंकुश लगाना होगा। 

टीमें:
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, नंदिनी कश्यप, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, राघवी बिस्ट, रेणुका ठाकुर, प्रिया मिश्रा, टिटास साधु, साइमा ठाकोर, मीनु मनि और राधा यादव। 

वेस्टइंडीज: हेले मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल, आलिया एलेन, शामिलिया कॉनेल, नेरिसा क्राफ्टन, डिएंड्रा डॉटिन, एफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, जाइदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरक और राशदा विलियम्स। समय: मैच शाम सात बजे शुरू होगा। 

यह भी पढ़ेः IND VS AUS: बारिश के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच हुआ ड्रा

ताजा समाचार

Exclusive: महाकुंभ के लिए रेलवे ने पहली बार शुरू की रिंग रेल, श्रद्धालुओं को महाकुंभ पहुंचाएगी, इन रूटों पर चलेगी...
Kanpur: कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करा लें, नहीं तो पड़ेगा जुर्माना; कल यहां लगेगा कैम्प...कुत्तों का होगा वैक्सीनेशन व हेल्थ चेकअप
बाघ ने महिला को मौत के घाट उतारा, गुस्साए लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया जाम
Kanpur में पार्षद और नगर निगम प्रवर्तन दल आए आमने-सामने: गाड़ी छुड़वाने को लेकर हुआ था विवाद, जमकर हुआ हंगामा
महाकुंभ 2025 : 70 लाख श्रद्धालुओं को रोज भोजन कराएंगी 200 संस्थाएं, कुंभक्षेत्र में 160 दुकानें मुफ्त में बांटेंगी राशन
Kanpur: हादसे के बाद जागे अधिकारी; खुले नाले के पास होगी बैरीकेडिंग...सीसामऊ नाले में गिरकर हुई थी 5 वर्षीय बच्ची की मौत