लखीमपुर खीरी: नदी में डूबने से किशोर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी: नदी में डूबने से किशोर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

सिंगाही, अमृत विचार: अपने पिता के साथ गन्ने की छिलाई करने मंगलवार को गए गांव सिंगहा खुर्द निवासी 17 वर्षीय किशोर की जौराहा नदी में डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को नदी में उतारकर बुधवार को शव बरामद कर लिया। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गांव सिंगहा खुर्द निवासी अर्जुन लाल गुप्ता मंगलवार को अपने पुत्र हिमांशु को साथ लेकर कोल्हा फार्म गन्ने की छिलाई करने गए थे। अर्जुन लाल गुप्ता ने बताया कि जिस खेत में गन्ने की वह लोग छिलाई कर रहे थे, उससे करीब 100 मीटर की दूरी पर जौराहा नदी है। शाम चार बजे हिमांशु शौच करने की बात कहकर नदी के किनारे गया था। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। उसकी काफी देर तक तलाश की गई, लेकिन जब वह नहीं मिला तो परिवार के लोग परेशान हो उठे। 

उन्होंने ग्राम प्रधान श्याम मोहन दीक्षित को हिमांशु के गायब होने की जानकारी दी। साथ ही नदी में डूबने की आशंका जताई। सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान सहित तमाम ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका।

सुबह होने पर ग्राम प्रधान परिजनों और ग्रामीणों के साथ दोबारा मौके पर पहुंचे और उसकी तलाश की। उधर मौके पर पहुंचे एसओ अजीत कुमार ने बथुआ टांडा से गोताखोर बुलाए और उन्हें नदी में उतारा। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर करीब 12 बजे गोताखोरों ने उसका शव बरामद कर लिया। शव मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: धोखाधड़ी मामले में फंसे चीनी मिल के पूर्व उपाध्यक्ष, FIR दर्ज

ताजा समाचार

Kanpur: कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करा लें, नहीं तो पड़ेगा जुर्माना; कल यहां लगेगा कैम्प...कुत्तों का होगा वैक्सीनेशन व हेल्थ चेकअप
बाघ ने महिला को मौत के घाट उतारा, गुस्साए लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया जाम
Kanpur में पार्षद और नगर निगम प्रवर्तन दल आए आमने-सामने: गाड़ी छुड़वाने को लेकर हुआ था विवाद, जमकर हुआ हंगामा
महाकुंभ 2025 : 70 लाख श्रद्धालुओं को रोज भोजन कराएंगी 200 संस्थाएं, कुंभक्षेत्र में 160 दुकानें मुफ्त में बांटेंगी राशन
Kanpur: हादसे के बाद जागे अधिकारी; खुले नाले के पास होगी बैरीकेडिंग...सीसामऊ नाले में गिरकर हुई थी 5 वर्षीय बच्ची की मौत
Kanpur: हाथों में खाली बाल्टी लेकर बाहर निकले लोग, जल संकट के खिलाफ किया प्रदर्शन, बोले- पीने के पानी तक को तरस रहे