ट्रैक पर छोड़ी बाइक से टकराई महाबोधि एक्सप्रेस: कानपुर देहात में बंद रेलवे क्रासिंग से ट्रैक पार करते समय हुआ तेज धमाका

ट्रैक पर छोड़ी बाइक से टकराई महाबोधि एक्सप्रेस: कानपुर देहात में  बंद रेलवे क्रासिंग से ट्रैक पार करते समय हुआ तेज धमाका

कानपुर देहात, अमृत विचार। ओवरब्रिज निर्माण के चलते करीब एक साल से बंद रेलवे क्रासिंग से अवैध तरीके से बाइक निकालते युवक महाबोधि एक्सप्रेस आने से बाइक ट्रैक पर छोड़ कर भाग गया। जिससे बाइक ट्रेन से टकरा गई और जोरदार धमका हुआ। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया। इस दौरान ट्रेन करीब बीस मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही।

कस्बा में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के चलते विगत एक वर्ष से अधिक समय से क्रासिंग बंद है। जिससे वैकल्पिक मार्ग के तौर पर कस्बा की पुरानी पुलिया से आवागमन होता है। ऐसे में जल्दबाजी के चक्कर में सहालग के चलते अंडरपास में जाम की स्थिति बनी रहती है।

बावजूद शाम को पुलिस पिकेट न होने पर जाम की स्थिति भयंकर हो जाती है। जिस कारण राहगीर जान जोखिम में डालकर बंद चल रही रेलवे क्रासिंग से निकलते हैं। क्रासिंग बंद होने के बावजूद रेलवे प्रशासन द्वारा बैरीकेडिंग नहीं कराईं गई है। 

इसी के चलते सोमवार की शाम अंडरपास में जाम की वजह से एक युवक बंद रेलवे क्रासिंग से बाइक निकाल रहा था। तभी नई दिल्ली से गया जा रही 12398 महाबोधि एक्सप्रेस आ गई और युवक बाइक को रेलवे ट्रैक पर छोड़ कर भाग गया। जिससे बाइक ट्रेन से टकरा गई और जोरदार धमका होने पर लोग सहम गए। ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। 

इस कारण ट्रेन करीब बीस मिनट तक रूरा स्टेशन पर खड़ी रही। टकराने के कारण बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं बड़ा हादसा होने से बच गया।

इस बावत सूचना अधिकारी पीआरओ डीआरएम उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज अमित सिंह ने बताया कि बंद रेलवे क्रासिंग से बाइक निकलना कानूनन अपराध है। चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

ट्रैक पर छोड़ी बाइक से टकराई महाबोधि एक्सप्रेस: कानपुर देहात में बंद रेलवे क्रासिंग से ट्रैक पार करते समय हुआ तेज धमाका
Prayagraj News : रुपयों के लेनदेन का ऑडियो वायरल, एसआई व ट्रेनी दरोगा पर गिरी गाज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : एनजीटी को है पर्यावरणीय मुआवजा निर्धारित करने का अधिकार
केजीएमयू : रक्तदान को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह, जरूरतमंद मरीजों को मिलेगी मदद
Lucknow News : गुटखा न देने पर लविवि के रिटायर्ड कर्मचारी ने झोंका फायर
सहकर्मी ने वायरल किये महिला के अश्लील फोटोग्राफ: संबंध बनाने के लिए बनाया दबाव, विरोध करने पर बेटियों को धमकाया