अपनों से लेकर पराये पर भी कांग्रेस की नजर

अपनों से लेकर पराये पर भी कांग्रेस की नजर

हल्द्वानी, अमृत विचार: रविवार को छुट्टी के भी दिन कांग्रेसी दिग्गज फोन पर व्यस्त रहे। नैनीताल जिले में हल्द्वानी सीट पर प्रत्याशी की घोषणा करना कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है हालांकि कांग्रेस का दावा है कि प्रत्याशियों की कमी नहीं है। सूत्रों की माने तो कांग्रेस अब भाजपा के भी अगले कदम पर नजर रख रही है। भाजपा से टिकट नहीं मिलने वाले को भी मौका दिया जा सकता है।


व्यापारी नेता नवीन वर्मा का जुड़ाव कांग्रेस से रहा है लेकिन अब वह कहां जाएंगे अभी कुछ नहीं पता है। ओबीसी सीट होने के बाद नवीन वर्मा का नाम चर्चाओं में है। वहीं, नवीन वर्मा ने चुनाव लड़ने की इच्छा तो जताई है लेकिन दल को लेकर संशय बनाए हुए हैं। वहीं कालाढूंगी विधानसभा सीट से भी एक बड़ा चेहरा सामने आया है। संभावना है कि दोनों ही दल इस चेहरे को प्रत्याशी बनाने पर आमादा है। कांग्रेस का दावा है कि उक्त चेहरा यदि सत्ताधारी दल का चेहरा नहीं बनता है तो कांग्रेस टिकट दे सकती है।