लखनऊ: पीजीआई का स्थापना दिवस आज, सीएम योगी होंगे मुख्य अतिथि

अगले सप्ताह से आठ नए विभागों के लिए शुरु होगी भर्ती प्रक्रिया 

लखनऊ: पीजीआई का स्थापना दिवस आज, सीएम योगी होंगे मुख्य अतिथि

लखनऊ, अमृत विचार। पीजीआई में अगले सप्ताह से आठ नए विभागों के लिए भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। आठ विभागों में कुल 87 डॉक्टर भर्ती किए जाएंगे। इन विभागों में पीडियाट्रिक के एंडोक्राइनोलॉजी, यूरोलॉजी विभाग व नेफ्रोलॉजी, सलोनी हार्ट सेंटर (एसएचसीईसीएचआर) के तहत कार्डियो वैस्कुलर और थोरैसिक सर्जरी, टेली आईसीयू, सिर और गर्दन सर्जरी विभाग, संक्रामक रोग और ऑर्थोपेडिक विभाग शामिल हैं। यह जानकारी पीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमन ने शुक्रवार को संस्थान के स्थापना दिवस समारोह से एक दिन पूर्व दी। 

डॉ. धीमन ने बताया कि पीजीआई का 41वां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे।  विशिष्ठ अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, चिकित्सा शिक्षा मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह होंगे। समारोह की मुख्य वक्ता आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के गीतम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च की डॉ. गीतांजलि बैटमैन बाने होंगी।पीजीआई की आधारशिला 14 दिसंबर 1980 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने केजीएमयू में रखी थी। वर्ष 1983 में संस्थान स्थापित करने का फैसला लिया गया, जिसके बाद रायबरेली रोड पर कैंपस विकसित हुआ। संस्थान में उप्र. के अलावा एमपी, बिहार, राजस्थान के अलावा पड़ोसी देशों नेपाल, बांग्लादेश आदि से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं।

सीसीएम में बढ़ेंगे 20 और बेड 
निदेशक ने बताया कि सीसीएम (क्रिटिकल केयर मेडिसिन) में अभी 20 बेड हैं, यहां 20 और बेड बढ़ाए जा रहे हैं। इसके लिए रेजीडेंट डॉक्टरों की संख्या भी दोगुनी कर दी गई है। इससे सीसीएम में आने वाले मरीजों की वेटिंग कम होगी। रिसर्च शो केस पर छात्रों और संकाय सदस्यों ने शोध पत्र पोस्टर के माध्यम से रखा। इसमें 19 संकाय सदस्य और 24 शोध छात्रों के विशेष शोध करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर एक बेस्ट डीएम, बेस्ट एमसीएच, दो बेस्ट नर्सिंग ऑफिसर, दो टेक्नोलॉजिस्ट और एक बेस्ट रेजिडेंट को अवार्ड दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बदमाश सोनू मटका पुलिस एनकाउंटर में ढेर, दिवाली के दिन की थी चाचा-भतीजे की हत्या

ताजा समाचार

SGPGI: स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए CM योगी, कहा- AI टेक्नोलॉजी से जोड़कर संस्थान को बढ़ाना है और आगे 
गोंडा: बृजभूषण शरण सिंह ने 2800 मेधावी छात्र- छात्राओं को किया सम्मानित, कहा- कड़ी मेहनत से मिलेगी सफलता
कासगंज: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल
Christmas 2024: प्रभु यीशु के जन्म उत्सव पर चर्चों में तैयारियां शुरू...कानपुर में निकलेंगी सिंगिंग टोलियां, इस दिन से शहर में शुरू होंगे कार्यक्रम
कासगंज: ई-रिक्शा के नीचे दबा मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम
Balrampur News: बात करने से नाबालिग छात्रा ने किया मना तो युवक ने गला रेतकर की नृशंस हत्या