प्रतापगढ़: विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस, बनाई आंदोलन की रणनीति
18 दिसम्बर को इंटरसिटी से लखनऊ रवाना होंगे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता
प्रतापगढ़, अमृत विचार: बिजली के निजीकरण का विरोध, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था, किसानों की समस्याओं समेत अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान 18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा का घेराव करेगी। प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार को निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रेसवार्ता में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आंदोलन की रणनीति भी बनाई।
कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर प्रेसवार्ता में निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद खान ने कहा कि बिजली विभाग का निजीकरण करना सरकार की तानाशाही है। कर्मचारी अपनी बात न कह सकें, इसके लिए सरकार ने छह माह तक के लिए प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। सरकार लोगों की भावनाओं के साथ खेल रही है। व्यवस्था परिवर्तन के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता 18 दिसम्बर को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा मोना के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव करेंगे।
निवर्तमान प्रदेश महासचिव मुकुन्द तिवारी ने कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चों को समय से स्वेटर, जूते-मोजे व अन्य सामग्री नहीं मिल पा रही है। इनकी सप्लाई का ठेका गुजरात की कंपनी को दे दिया गया है, जो अपनी मनमर्जी से काम कर रही है और राज्य सरकार का उस पर कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सरकार की गलत नीतियों का विरोध पूरे जोर-शोर से करेगी।
निवर्तमान प्रदेश सचिव राकेश मौर्य ने कहा कि नौजवान को रोजगार मांगने पर लाठी मिलती है। खाद-बीज के लिए किसान परेशान है। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से फेल है। निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को लखनऊ ले जाने का लक्ष्य है। सभी सुबह इंटरसिटी से लखनऊ रवाना होंगे। ब्लॉक से लेकर जिला कमेटी के पदाधिकारी अपनी-अपनी टोली के साथ प्रदर्शन में शामिल होंगे। पंचायत से लेकर विधानसभा स्तर तक चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि आगामी 26 दिसम्बर से 26 जनवरी तक कांग्रेस पार्टी द्वारा संविधान रक्षक कार्यक्रम किया जाएगा। प्रदर्शन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंचने की अपील की गई। इस दौरान प्रशांत सिंह प्रिंशू, इरफान अली, प्रेमशंकर द्विवेदी, डॉ. वीके सिंह, सरोज कश्यप, डॉ. अजय सिंह, महेंद्र शुक्ल, वेदांत तिवारी, शुभम मिश्र, इंद्रानन्द तिवारी, राम शिरोमणि वर्मा, सुनीता पटेल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढें- प्रतापगढ़: SBI में गबन की सीबीआई ने शुरू की जांच, बयान दर्ज कराएंगे खाताधारक