लखनऊ में लगेगा खिलाड़ियों का जमावड़ा, स्पोर्ट्स कॉलेज की स्वर्ण जयंती पर आयोजित होगा रियूनियन कार्यक्रम
फिल्म लेखक हरीश शर्मा बनायेंगे डाक्यूमेंट्री
लखनऊ, अमृत विचार: गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के स्वर्ण जयंती के अवसर पर 21 और 22 को रियूनियन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। स्पोर्ट्स कॉलेज एक्स वेलफेयर सोसाइटी की देखरेख में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश में विभिन्न जगहों पर तैनात पूर्व छात्र प्रतिभाग करेंगे। सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष विनय सिंह के अनुसार कॉलेज के पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सोसाइटी के सचिव लवलेश माथुर के अनुसार पिछले 50 वर्षों के दौरान यहां तैनात रहे पूर्व प्रधानाचार्य और प्रशिक्षकों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। प्रथम दिन पूर्व गुरुजनों और खिलाड़ी अपने यादगार लम्हों की चर्चा करेंगे। 22 दिसंबर को कॉलेज प्रांगण में योगा वर्कशाप पूर्व छात्र एवं वर्तमान अंतराष्ट्रीय योगा गुरु सुनील सिंह की देखरेख आयोजित की जाएगी। इसमें पूर्व छात्रों के साथ स्पोर्ट्स कॉलेज के वर्तमान छात्र प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर आयोजित की होने वाले रियूनियन के कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए कॉलेज के वर्ष 1978 के क्रिकेट खिलाड़ी और देश के विख्यात फिल्म लेखक हरीश शर्मा भी यहां मौजूद होंगे। वह स्पोर्ट्स कॉलेज पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी बनायेंगे। दो दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम की डाक्यूमेंट्री फिल्म तैयार की जायेगी।
यह भी पढ़ेः Volleyball Tournament: जयपुर को हरा कर तिरुवनंतपुरम बना चैंपियन, आज होगा सेमीफाइनल