रामपुर : गोकशी का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली

रामपुर : गोकशी का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली

रामपुर,अमृत विचार। पुलिस और गोकशी के आरोपी के बीच हुई  मुठभेड़ में  गोकशी का आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

सोमवार रात पटवाई प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ वर्मा पुलिस बल के साथ गोकशी के आरोपियों की तलाश में गश्त कर रहे थे। जौलपुर रोड पर गन्दे नाले के पास पीडब्ल्यूडी बैरियर के पास एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति सवार आते दिखाई दिए। जिस पर पुलिस वालों को देखकर मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों ने तुरन्त बाइक पटवाई की तरफ मोड़ दी। लड़खड़ाते हुए सड़क के किनारे गड्ढे की तरफ गिर गए। उसके बाद आरोपियों ने पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग कर दी।

पुलिस की  फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह गिर गया। घायल आरोपी का नाम  पूछने पर उसने मोहम्मद अजीम पुत्र अफसर अली निवासी ग्राम नगलिया आकिल थाना अजीमनगर बताया। जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया जिसका नाम नादिर काला निवासी अजीतपुर थाना सिविल लाइन  है।

घायलआरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि हमारे द्वारा कुछ दिन पहले थाना पटवाई के ग्राम नईमगंज के पास गोकशी की घटना की थी। जिसके अवशेष वहीं पर गड्ढा खोद कर दबा दिए थे। मुठभेड़ के दौरान अजीम के बाईं पैर के घुटने के नीचे गोली लगी है। घायल को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से एक  तमंचा 315 बोर जिसकी नाल में एक खोखा कारतूस फंसा हुआ मिला। इसके अलावा  एक प्लास्टिक के थैले में गोवंशीय पशुओं के काटने के उपकरण और घटना में प्रयुक्त एक बाइक मिली है।

ये भी पढ़ें : रामपुर में डबल मर्डर : हाईवे किनारे दो वृद्धों की सिर कूच कर हत्या, 200 मीटर की दूरी पर मिले शव

ताजा समाचार