ये है पागल जगाती! इनको मिला सर्वश्रेष्ठ पागल का पुरस्कार
कौशल शाह जगाती नैनीताल के सर्वश्रेष्ठ पागल - नैनीताल में यादगार रहा लेक सिटी वेलफेयर का पागल जिम खाना
, नैनीताल, अमृत विचार : लेक सिटी वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में आयोजित पागल जिमखाना में कौशल शाह जगाती को सर्वश्रेष्ठ पागल का पुरस्कार दिया गया। विजेताओं को लालकुआं विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, सरिता आर्य व मोहित आर्य ने पुरस्कृत किया। विधायक बिष्ट ने कहा कि काफी वर्षों बाद हो रहे पागल जिमखाना का आयोजन एक अच्छी पहल है। उन्होंने लेक सिटी क्लब को हर वर्ष इस आयोजन के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर आयोजित चम्मच रेस प्रतियोगिता में गीता फर्त्याल प्रथम, मंजू शर्मा द्वितीय, भावना नैनवाल तृतीय, सूई-धागा रेस में माला कनवाल प्रथम, हेमा नैनवाल द्वितीय, भावना बिष्ट तृतीय, बोरा रेस में लावण्या प्रथम, हेमा द्वितीय, डोली तृतीय, बुनाई में लीला बुढलाकोटी प्रथम, बसंती द्वितीय, वर्षा आर्य तृतीय, पति-पत्नी रेस में कमलेश ढोडियाल प्रथम, समर साह द्वितीय, सुनील तृतीय, मटका रेस में भावना रावत प्रथम, कल्पना द्वितीय, प्रेमा पाठक तृतीय, थ्री लेग रेस में शैलेश बिष्ट प्रथम, बाबी द्वितीय, नदीम तृतीय, बुजुर्ग रेस में दया चनियाल प्रथम, खजाना ढूंढो में सीमा सेठ, स्लो स्कूटी रेस में दीपा नैनवाल, साइकिल रेस में कार्तिक प्रथम, म्युजिक चेयर में कंचन, धुन पहचानो में सरिता त्रिपाठी प्रथम रहीं। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति, हेमन्त बिष्ट, नवीन पांडे, ललित तिवाड़ी एवं मिनाल ने किया। इस अवसर पर डीएसए अनिल गडिया, कमलेश ढोंडियाल, हरीश जोशी, शैलेंद्र चौधरी, धर्मेन्द्र शर्मा, मिथिलेश पांडे, पंकज बर्गली, विक्रम रावत आदि मौजूद रहे।