अयोध्या में श्रद्धालुओं को अब नहीं होगी परेशानी, नगर निगम कर रहा 6000 लोगों के ठहरने की व्यवस्था

अयोध्या में श्रद्धालुओं को अब नहीं होगी परेशानी, नगर निगम कर रहा 6000 लोगों के ठहरने की व्यवस्था

अयोध्या, अमृत विचार। प्रयागराज में होने  जा रहे महाकुम्भ-2025 के दौरान अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है। ऐसे में नगर निगम प्रशासन ने छह हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था कर रहा है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर, अयोध्या में टेंट सिटी और आश्रय स्थलों का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें कुछ स्थायी होंगे।

अयोध्या में रात्रि विश्राम के लिए आठ अस्थाई रैन बसेरे बनाए जा रहे हैं, जबकि रेलवे स्टेशन पर डेढ़ से दो हजार श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, हाईवे के पास निषादराज आश्रय गृह भी तैयार हो चुका है, और माह के अंत तक यह संचालन में भी आ जाएगा।

नगर निगम ने 28 सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है और गैस हीटर भी लगाए जाएंगे।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रकाश, शौचालय, चेंजिंग रूम और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की गई है। इन इंतजामों से श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव मिलने की उम्मीद है।

अयोध्या नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया की मुख्य्मंत्री योगी आदित्य नाथ का निर्देश हुआ कि अयोध्या मे आने वाले किसी भी श्रद्धालुओं को कोई तकलीफ न हो इसकी समुचिय व्यवस्था बनाई जाये जिसके अंतर्गत यहाँ  टेंट सिटी, आश्रय स्थल, शौचालय, चेंजिंग रूम,और शुद्ध पेयजल आलावा, आदि की व्यवस्था की जाएगी जिसकी तैयारी चल रही है l

यह भी पढ़ें:-Parliament Session: लोकसभा में संविधान पर बहस, बोले राजनाथ सिंह- संविधान के निर्माण कार्य को एक पार्टी ने हमेशा ‘हाईजैक’ करने की कोशिश की

ताजा समाचार

ट्रैक पर छोड़ी बाइक से टकराई महाबोधि एक्सप्रेस: कानपुर देहात में बंद रेलवे क्रासिंग से ट्रैक पार करते समय हुआ तेज धमाका
Prayagraj News : रुपयों के लेनदेन का ऑडियो वायरल, एसआई व ट्रेनी दरोगा पर गिरी गाज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : एनजीटी को है पर्यावरणीय मुआवजा निर्धारित करने का अधिकार
केजीएमयू : रक्तदान को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह, जरूरतमंद मरीजों को मिलेगी मदद
Lucknow News : गुटखा न देने पर लविवि के रिटायर्ड कर्मचारी ने झोंका फायर
सहकर्मी ने वायरल किये महिला के अश्लील फोटोग्राफ: संबंध बनाने के लिए बनाया दबाव, विरोध करने पर बेटियों को धमकाया