Bareilly: बार-बार बिजली जाने का झंझट होगा खत्म! बनेंगे चार नए सब स्टेशन
बरेली,अमृत विचार: शहर के लोगों को गर्मी में बिजली कटौती से राहत मिल सकती है। सीबीगंज, इज्जतनगर, कैंट और पुराना शहर में चार नए सब स्टेशन बनाने का प्रस्ताव अधिकारियों ने मुख्यालय भेजा है। अनुमति मिलने के बाद काम शुरू करा दिया जाएगा। वहीं पहले से बन रहे सुभाषनगर का काम पूरा हो गया है और पवन विहार में काम चल रहा है।
इस साल गर्मी में लोगों को भयंकर बिजली कटौती का सामना करना पड़ा था। नाराज लोगों ने सड़क जाम करने के साथ डीएम आवास का भी घेराव किया था। कटौती की मुख्य वजह ओवरलोडिंग थी। इस समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों ने चार नए सब स्टेशन बनाने का प्रस्ताव भेजा है। मुख्य अभियंता रणविजय सिंह ने बताया कि पवन विहार में नए सब स्टेशन का काम चल रहा है जबकि सुभाष नगर में सब स्टेशन का काम पूरा हो चुका है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: पति का चाकू से गला काटा, फिर हो गए फरार, अब पत्नी और साले को मिली उम्रकैद की सजा