फफक कर रोई IIT छात्रा: बोली- एक ब्रेकअप से जूझ रही थी...शादी के झांसे में आ गई, ACP खान के घर जाकर खुला राज...
सीथ्री आईहब में एसीपी और आईआईटी छात्रा में हुई थी मुलाकात
कानपुर, अमृत विचार। सहायक पुलिस आयुक्त मोहसिन खान पर आईआईटी की पीएचडी छात्रा से यौन शोषण का आरोप लगने के बाद से राजधानी तक हड़कंप मचा पड़ा है। सूत्रों के अनुसार मोहसिन खान की छात्रा से मुलाकात पिछले वर्ष दिसंबर में साइबर सेल और सीथ्री आईहब के बीच कार्यक्रम के दौरान हुई थी। जहां मोहसिन ने छात्रा से बातचीत के दौरान नंबर साझा कर लिया था।
पीड़िता का आरोप है कि जुलाई में एसीपी ने आईआईटी में एडमिशन लिया था। फिर अगस्त में पीएचडी छात्रा से नजदीकियां बढ़ाईं और दोस्ती कर ली। फिर शादी का झांसा देकर अगस्त से दिसंबर के बीच छात्रा का यौन शोषण किया। मामला खुलने के बाद पीएचडी छात्रा को ही बदनाम करने लगा। इससे क्षुब्ध होकर छात्रा ने आईआईटी प्रबंधन और फिर पुलिस से शिकायत की।
छात्रा ने अधिकारियों को पूछताछ में बताया कि एसीपी ने 23 जून को उसके मोबाइल पर संपर्क किया। बताया कि वह आईआईटी में उनके गाइड के तहत पीएचडी करने में रुचि रखते हैं। इससे उत्साहित होकर उसने एसीपी की पंजीकरण प्रक्रिया में मदद की और आवश्यक दस्तावेज तैयार किए। प्रवेश शुल्क जमा करने के साथ ही वॉक-इन इंटरव्यू की तैयारी में भी मदद की। इस दौरान दोनों करीब आ गए।
घर पहुंची तो पत्नी ने दिया सुझाव
पीड़ित छात्रा का आरोप है कि 1 दिसंबर 2024 को मोहसिन के घर जाकर उनकी पत्नी से बात की तो पता चला कि वह अपनी पत्नी से कभी अलग नहीं हुए थे। उनकी पत्नी ने सुझाव दिया था कि मैं चाहूं तो उनके साथ रह सकती हूं। इसके तुरंत बाद उन्होंने अपने पति के साथ रोमांटिक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना शुरू कर दिया।
छात्रा ने दिए कई साक्ष्य
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा जब छात्रा से पूछताछ के आईआईटी पहुंची तो छात्रा ने एसीपी से संबंध के कई दस्तावेज और साक्ष्य दिए। जिसमें व्हाट्एप चेटिंग और वीडियो कॉल के स्क्रीनशट, वहां इंट्री के दौरान रजिस्ट्री में इंट्री। इसके अलावा डीसीपी ने आईआईटी के गार्ड और कर्मचारियों से भी पूछताछ की। पुलिस इस सब को गवाह के रूप में शामिल किया।
अधिकारियों से रखी ये मांगें
छात्रा ने कमिश्नरेट के अधिकारियों से एसीपी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, धोखाधड़ी, जालसाजी, हेरफेर, मानहानि समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर निष्पक्ष और विस्तृत जांच करने व उसके सहयोगियों पर आईआईटी में प्रवेश पर रोक लगाने और सुरक्षा की मांग की है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Weather Today: शहर में पांच दिन तक सुबह रहेगी धुंध...ठंडी हवा चलेगी, शरीर ढक कर निकल रहे लोग