Bareilly: स्वरूप एग्रो इंडस्ट्रीज पर आयकर विभाग का छापा, व्यापारियों में मची खलबली
रामपुर बाग के वीरेंद्र स्वरूप की है मिल, लखनऊ में भाई की फर्म पर भी छापा
बरेली/फरीदपुर, अमृत विचार : आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को रामपुर बाग निवासी वीरेंद्र स्वरूप की फरीदपुर स्थित फ्लोर मिल स्वरूप एग्रो इंडस्ट्रीज और लखनऊ में उनके भाई विशाल स्वरूप की फर्म इंडियन पेस्टीसाइड लिमिटेड समेत कई ठिकानों पर एक साथ छापे मारे। फरीदपुर में सुबह 8 बजे पहुंची टीम देर शाम तक छानबीन करती रहीं। आयकर अफसरों ने फ्लोर मिल से कई दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। हालांकि, अभी किसी तरह की जानकारी साझा करने से इन्कार कर दिया है।
एग्रो इंडस्ट्रीज नाम की फ्लोर मिल के मालिक वीरेंद्र स्वरूप अग्रवाल रामपुर बाग में रहते हैं। उनकी यह फ्लोर मिल मेरठ के एक उद्यमी चला रहे हैं। वीरेंद्र स्वरूप के लखनऊ निवासी भाई की वहां इंडियन पेस्टीसाइड नाम से फर्म है। बृहस्पतिवार को आयकर विभाग की दिल्ली और लखनऊ की टीमों ने इस फर्म के ठिकानों पर एक साथ छापे मारकर छानबीन शुरू की। लखनऊ से एक टीम सुबह करीब 8 बजे चार गाड़ियों से फरीदपुर में भी एग्रो इंडस्ट्रीज फैक्ट्री पहुंची। टीम ने फैक्ट्री के अंदर पहुंचकर सारे कर्मचारियों के मोबाइल फोन जमा कराए और उनकी फैक्ट्री से आवाजाही बंद कराकर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। फैक्ट्री में बाहरी लोगों के प्रवेश को भी रोक दिया।
देर शाम तक आयकर विभाग की टीम जांच करती रही लेकिन मीडिया से कोई जानकारी साझा नहीं की। एक अधिकारी ने इतना ही बताया कि बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का इनपुट मिलने के बाद छापा मारा गया है। कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। शुक्रवार को कुछ और जानकारी जुटाई जाएगी। आयकर विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इस छापे की कोई जानकारी नहीं दी गई। फ्लोर मिल पर छापे से दूसरे कारोबारियों में भी खलबली का माहौल रहा।
यह भी पढ़ें- Bareilly: रेलवे ने 18 ट्रेनें की कैंसिल, हरदोई में ब्लॉक की वजह से यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें