बदायूं : कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़, परिजनों ने शोहदे की लगाई धुनाई
बुधवार सुबह लगभग छह बजे शोहदे ने सराफा बाजार से गुजर रही छात्रा से की थी छेड़छाड़
बदायूं, अमृत विचार। सुबह लगभग छह बजे कोचिंग जा रही एक छात्रा के साथ शोहदे ने छेड़छाड़ की। छात्रा तेज चली तो शोहदे ने उनके कंधे पर हाथ रखकर रोकने की कोशिश की। छात्रा से अश्लीलता की। छात्रा किसी तरह भागी और परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने शोहदे की धुनाई लगाई। आरोपी मौके से भाग गया। छेड़छाड़ और शोहदे को पीटने की घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
शहर के सराफा बाजार में रहने वाली कक्षा 10 की छात्रा बुधवार सुबह मोहल्ला शहबाजपुर में कोचिंग पढ़ने जा रही थी। सराफा बाजार की गली में परमेंद्र उर्फ बबलू छात्रा का पीछा करने लगा और छेड़छाड़ की। छात्रा उससे बचने को तेज कदमों से चली तो शोहदा तेज बढ़ा और छात्रा के कंधे पर हाथ रखकर रोकने की कोशिश करने लगा। छात्रा किसी तरह वहां से भाग गई। घर जाकर अपने परिजनों को अवगत कराया। छात्रा के परिजनों ने शोहदे को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई लगा दी। सूचना पर पहुंचे सदर कोतवाली के सिपाही ने बचाने का प्रयास किया लेकिन परिजनों ने शोहदे के जमकर पीटा। इसी दौरान शोहदा भाग निकला। दोनों घटनाएं सराफा बाजार में लगे सीसीटीवी में कैद हो गईं। किसी ने सोशल साइट्स पर वायरल की। छात्रा के पिता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपी पर पॉक्सो एक्ट की धारा नहीं जोड़ी है। पुलिस का कहना है कि छात्रा बालिग है जिसके चलते पॉक्सो एक्ट की कार्रवाई नहीं की।
ये भी पढ़ें - बदायूं: दहेज हत्या में पति को आठ साल की सजा, 30 हजार जुर्माना