बदायूं: हरसहायमल के यहां काम रहे थे 'बंटी-बबली'...जानिए कैसे मियां-बीवी ने लगाई 33.47 लाख की चपत
पत्नी ने नौकरी छोड़ी फिर भी अकाउंटेंट पति खाते में भेजता रहा वेतन
बदायूं, अमृत विचार। हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स के यहां काम करने वाले मियां-बीवी तो बड़े बंटी बबली निकले। दोनों ने मिलकर 33.47 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा किया। वेतन के नाम पर रुपये अपने खाते में स्थानांतरित कर लिए। इसके अलावा अपने पिता व भाईयों के खाते में भी रुपये भेजे। सीए ने साल 2023 व 2024 का ऑडिट किया तो फर्जीवाड़ा सामने आया। फर्म के प्रोपराइटर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट के आदेश पर फर्म की पूर्व सेल्स गर्ल व पूर्व एकाउंटेंट समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी की गई है।
हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स के प्रोपराइटर सचित प्रकाश ने बताया कि उझानी के मोहल्ला श्रीनारायणगंज निवासी आयुषी शर्मा पुत्री अशोक कुमार ने एक जनवरी 2021 को उनके शोरूम पर बतौर सेल्स गर्ल ज्वाइन किया था। जिसे हर महीने 9000 रुपये मानदेय देते थे। एक अप्रैल 2022 को मंशित ने बतौर एकाउंटेंट नौकरी ज्वाइन की। उनका 25 हजार रुपये मानदेय था। आयुषी ने 5 अगस्त 2022 को नौकरी छोड़ दी। साल 2023 में मंशित गर्ग से शादी कर ली थी। मंशित ने 31 मार्च 2024 को नौकरी छोड़ दी। इसी बीच साल 2023 व 2024 का ऑडिट करने सीए आए तो फर्जीवाड़ा सामने आया। सीए ने बताया कि इन दोनों वित्तीय वर्ष में उनकी फर्म के नाम से आयुषी के खाते में वेतन के नाम पर लाखों रुपये स्थानांरित किए गए हैं। जबकि उस दौरान आयुषी काम नहीं कर रही थी। मंशित ने आयुषी के खाते में मार्च 2023 में तीन लाख, अप्रैल में तीन लाख, मई, जून, जुलाई, अगस्त में साढ़े तीन-तीन लाख रुपये डाले। इससे पहले अक्टूबर 2022 में 50 हजार रुपये लेकर 75-75 हजार रुपये तक खाते में जमा कराए। इसके अलावा आयुषी के भाई, मंशित के भाई व पिता के खातों में भी रुपये ट्रांसफर कराए। ऑडिट के अनुसार उन लोगों ने 33 लाख 46 हजार 838 रुपये का घपला किया है। जिसमें आयुषी, मंशित, उनके पिता विनय गर्ग, देवांशु गर्ग व प्रियांशु ने षड्यंत्र रचकर फर्जीवाड़ा किया है। प्रोपराइटर ने पांचों आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वास के हनन, कूटरचना आदि समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें - बदायूं : कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़, परिजनों ने शोहदे की लगाई धुनाई