अच्छी खबरः कोटाबाग से जंगल सफारी शुरू पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

अच्छी खबरः कोटाबाग से जंगल सफारी शुरू पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

हल्द्वानी, अमृत विचार : कॉर्बेट ग्राम विकास समिति कालाढूंगी ने कोटाबाग से हेरिटेज जंगल सफारी का गेट शुरू के लिए विधायक बंशीधर भगत का आभार जताया है। गुरुवार को समिति अध्यक्ष राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल विधायक के ऊंचापुल स्थित आवास पहुंचा। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधायक भगत का आभार जताते हुए कहा कि कोटाबाग के मध्य से हेरिटेज जंगल सफारी शुरू होने पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटकों को भी लाभ होगा। साथ ही कॉर्बेट नगरी को भी देश दुनिया के नक्शे पर स्थान मिलेगा।

 

पांडेय ने कहा कि विधायक भगत ने अथक प्रयासों से ब्रिटिश कालीन आयरन फाउंड्री को संरक्षित करने के लिए मुख्यमंत्री घोषणा के तहत डेढ़ करोड़ रुपया स्वीकृत कराया है, जिसका काम प्रगति पर है। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा, मंडल अध्यक्ष विक्रम जंतवाल, मोहन पांडेय, विनोद बुडलाकोटी, हरीश मेहरा, गणेश सिंह, इंदर बिष्ट, गणेश मेहरा, मनोज बिष्ट, विक्रम सिंह, राकेश बेलवाल, मनप्रीत सिंह, भास्कर पांडे, जगदीश चंद्र, कमला पांडे, भगवती रावत मौजूद रहे।