लखीमपुर खीरी: शव सड़क पर रखकर ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस के हाथ पांव फूले तो बुलाई फोर्स
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े ग्रामीण, विधायक व पुलिस समझाने में जुटी
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव पहुंचे परिजनों ने संजय राजपूत का शव गांव धुंधाकलां-खजुहा मार्ग पर रख दिया और बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन कर रहे लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। हालांकि विधायक और पुलिस उन्हें समझाने में लगी थी। लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे। इससे देर शाम तक शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका।
बता दें कि थाना ईसानगर के गांव धुंधाकलां निवासी संजय राजपूत का शव बुधवार की शाम पांचवे दिन पेड़ से लटका बरामद हुआ था। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर शाम को घर वापस आ रहे थे। रास्ते में धुंधाकलां-खजुहा मार्ग पर शव रख दिया और बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ मार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पाकर सीओ धौरहरा प्रीतम पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक ईसानगर देवेंद्र कुमार गंगवार, खमरिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, लेकिन लोग नहीं माने। वह आरोपियों की गिरफ्तारी होने पर ही प्रदर्शन समाप्त करने पर अड़ गए। इधर सूचना पर विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी भी गांव पहुंचे। उन्होंने भी ग्रामीणों को समझाने और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। इसके बाद भी ग्रामीण नहीं माने और वह अपनी मांगों पर अड़े हैं। पुलिस अफसर उन्हें समझाने की कोशिश कर शव का अंतिम संस्कार कराने का प्रयास कर रहे हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी को लगाईं टीमें
सीओ धौरहरा पीपी सिंह ने बताया कि सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया जा रहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। उन्हें समझा बुझाकर प्रदर्शन समाप्त कराने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: चोरी फिर सीना जोरी...नशे में धुत युवकों ई-रिक्शा चालक को पीट दिया, वीडियो वायरल