पॉवरलिफ्टिंग में हल्द्वानी के आदित्य ने कमाल कर जीते तीन गोल्ड एक सिल्वर मेडल, आप भी दीजिए बधाई...
हल्द्वानी, अमृत विचार। रोशनी सोसायटी के डाउन सिड्रोम युवक आदित्य गुरूरानी के उज़्बेकिस्तान में आयोजित एशियन पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप ताशकंद में भारत के लिए तीन गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल लाकर नया इतिहास रच दिया है। मेडल लाने पर गुरूवार को सोसाइटी सेंटर में उनका जोरदार स्वागत हुआ।
इस अवसर पर गुरूवार को आयोजित सम्मान समारोह में ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से आदित्य का भव्य स्वागत हुआ। परिजनों के साथ रोशनी सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ अभिभावकों और स्पेशल एजुकेटर, थैरेपिस्ट, टीचर्स ने भी आदित्य को फूल मालाएं पहनाईं। अध्यक्ष शिवानी पाल ने कहा कि मानसिक दिव्यांग होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर आदित्य ने मेडल जीतकर रोशनी सोसायटी हल्द्वानी, उत्तराखंड और भारत का नाम रोशन किया है। कहा कि आदित्य के साथ-साथ अन्य बच्चों के लिए भविष्य में तैयारियां की जाएंगी जिससे उन्हें भी टैलेंट को दिखाने का मौका मिलेगा।
उपाध्यक्ष हेमा परगांई ने आदित्य का मेडल लाना स्पेशल पेरेंट्स के लिए प्रेरणादायक बताया। रोशनी सोसायटी के सचिव गोविन्द मेहरा ने आदित्य के लिए इस प्रतियोगिता में भाग लेने में लगे खर्च को वहन करने और सहयोग करने के लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह, वैज्ञानिक डॉ. संजीव जोशी, इं. महेश जोशी, अनिल पाठक, डॉ. रुचि तिवारी, कर्नल अवधेश आदि का आभार जताया।