अयोध्या: 71 कुंतल खाद्यान्न की कालाबाजारी में कोटेदार पर रिपोर्ट दर्ज

अयोध्या: 71 कुंतल खाद्यान्न की कालाबाजारी में कोटेदार पर रिपोर्ट दर्ज

रुदौली/अयोध्या, अमृत विचार। तहसील के ग्राम सडवा के कोटेदार पर 71 कुंतल खाद्यान्न की कालाबाजारी किए जाने के मामले में थाना मवई में पूर्ति निरीक्षक की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बताया गया है जांच के दौरान टीम को कोटेदार के बच्चे राशन वितरण करते पाए गए थे। 

माह नवंबर में ग्राम सड़वा के कोटेदार तौसीफ खान द्वारा राशन वितरण में अनियमितता किए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी। जिसकी जांच पूर्ति निरीक्षक राम वृक्ष यादव और लिपिक दीपांकर वर्मा ने गांव में जाकर की। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि जांच के समय कोटेदार के बच्चे खाद्यान्न वितरण करते मिले। गोदाम के रखे खाद्यान्न में 38 कुंतल 11 किलो चावल, 33 कुंतल 20 किलो गेहूं कम मिला। गोदाम में राशन कम मिलने का कारण स्पष्ट नहीं किया गया था। 

उन्होंने बताया कि कोटेदार ने 71 कुंतल 31 किलो खाद्यान्य की कालाबाजारी कर हड़प लिया।बताया कि जिलाधिकारी की अनुमति के बाद थाना मवई में कोटेदार तौसीफ के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 7 व 3 के तहत केस दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें:-राजनीतिक लाभ के लिए देश को कहां ले जा रहे? मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह में शिव मंदिर के दावे पर बोले सिब्बल