बहराइच: चीनी मिल ने किसानों का 16.93 करोड़ का किया भुगतान
5 लाख 35 हजार क्विंटल गन्ने की हुई पेराई
जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। जिले के जरवल रोड में स्थित आईपीएल चीनी मिल की ओर से किसानों का गन्ना खरीद का 16 करोड़ 93 हजार रुपये गुरुवार को उनके खाते में भेज दिया गया है। वहीं अब तक मिल द्वारा 46 हजार क्विंटल से अधिक गन्ने की पेराई की गई है।
जिले के जरवल रोड में आईपीएल चीनी मिल स्थित है। चीनी मिल में 8 दिसंबर तक पेरे गये गन्ना मूल्य का भुगतान 16 करोड़ 93 हजार रुपए की एडवाइस बृहस्पतिवार को बैंकों में भेजी गई है। आईपीएल चीनी मिल जरवल रोड के जीएम टीएस राणा ने बताया कि वर्ष 2024/25 के पेराई सत्र का 8 दिसंबर तक 5 लाख 35 हजार क्विंटल गन्ना पेराई कर, 46 हजार 350 कुंतल चीनी का उत्पादन किया गया है।
जिसका गन्ना मूल्य 16 करोड़ 93 हजार की एडवाइज का भुगतान बृहस्पतिवार को बैंकों में भेजी गई है। आईपीएल चीनी मिल प्रबंधक टीएस राणा ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई साफ सुथरा ताजा गन्ना मिल को पहुंचाएं। जिससे खरीद और भुगतान में दिक्कत न हो।
ये भी पढ़ें-