लखीमपुर खीरी: गैंगस्टर जैसे गंभीर मुकदमे फिर भी शातिर अपराधी पासपोर्ट बनवाकर भागा विदेश
पुलिस सत्यापन में लापरवाही का उठाया फायदा, भागा सऊदी अरब
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पुलिस वेरीफिकेशन में लापरवाही का फायदा उठाकर थाना व कस्बा खीरी टाउन निवासी एक शातिर अपराधी पासपोर्ट बनवाने में कामयाब हो गया। सूत्रों का दावा है कि वह सऊदी अरब भाग निकला। इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए हैं। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने प्रकरण को गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दिए हैं।
पासपोर्ट बनवाने के लिए पुलिस वेरीफिकेशन कराया जाता है। स्थानीय अभिसूचना इकाई भी जांच कर अपनी रिपोर्ट देती है। इसके बाद भी शातिर अपराधी पासपोर्ट बनवाने में सफल हो जा रहे हैं। ताजा मामला कस्बा खीरी टाउन का सामने आया है। सूत्र बताते हैं कि कस्बा खीरी टाउन निवासी एक युवक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके खिलाफ लखीमपुर खीरी जिले की सदर कोतवाली, थाना खीरी, हैदराबाद के साथ ही लखनऊ, सीतापुर जिले में हत्या, गोवध, चोरी समेत 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने के बाद भी वह पुलिस से सांठगांठ कर पासपोर्ट बनवाने में सफल रहा और सऊदी अरब भाग निकला। पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में कई स्तरों पर जांच होती है। सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन के बाद पासपोर्ट कार्यालय से पुलिस को जांच रिपोर्ट भेजी जाती है। पुलिस को आवेदनकर्ता का सत्यापन करना होता है और यह सुनिश्चित करना होता है कि उस व्यक्ति के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज तो नहीं है। इसके अलावा, स्थानीय सभासद या जिम्मेदार व्यक्ति से यह प्रमाणपत्र लिया जाता है कि आवेदक उनके क्षेत्र का निवासी है, लेकिन खीरी टाउन मामले में पुलिस ने सभी नियम-कायदों को ताक पर रख दिया और सब कुछ ओके कर उसे क्लीन चिट दे दी। इससे वह पासपोर्ट बनवाने में सफल रहा और सऊदी भाग निकला। इससे पुलिस की जांच और वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस की भूमिका पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया हैं। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिसकर्मी अपनी गर्दन फंसते देख अब बचाव करने में जुट गए हैं। वह एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे हैं।
लापरवाह पुलिस वालों पर होगी कार्रवाई
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि उनकी जानकारी में आया है कि अरशद अंसारी नाम का व्यक्ति शातिर अपराधी है। उस पर कई मामले दर्ज हैं। वह पासपोर्ट बनवाकर सऊदी चला गया है। प्रकरण गंभीर है। जांच कराई जा रही है। लापरवाह पुलिस वालों पर कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: शव सड़क पर रखकर ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस के हाथ पांव फूले तो बुलाई फोर्स