Barabanki News : किसानों की गिरफ्तारी पर भाकियू का विरोध प्रदर्शन, किसान नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

Barabanki News : किसानों की गिरफ्तारी पर भाकियू का विरोध प्रदर्शन, किसान नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

बाराबंकी, अमृत विचार : गौतमबुद्ध नगर में जमीन अधिग्रहण के मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों को गिरफ्तार किए जाने पर बुधवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आक्रोशित किसान सड़कों पर उतर आए। जगह जगह सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंप किसानों की रिहाई की मांग की। रिहाई न होने पर किसानों ने दिल्ली कूच करने की चेतावनी दी।

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को भाकियू लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष केके यादव गुड्डू, भाकियू हरपाल गुट के जिलाध्यक्ष विक्रांत सैनी और भाकियू मजदूर यूनियन दशहरी के जिलाध्यक्ष निहाल अहमद सिद्दीकी की अगुवाई में तमाम किसान गन्ना संस्थान परिसर में इकट्ठा हुए। जिन्हें पटेल तिराहा पर चक्का जाम करने के लिए कूच करते ही पुलिस ने रोक दिया। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा, सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी और कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की।

एएसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा को किसान नेताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा और नोएडा में गिरफ्तार किये गये किसानों को सम्मान सहित छोड़ने की मांग की। इस दौरान किसान नेताओं ने कहा किकिसान शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। छह दिसंबर को किसान दिल्ली कूच करेंगे और अपनी बात महामहिम राष्ट्रपति तक पहुंचाएंगे। वहीं भाकियू टिकैतगुट के मध्यांचल अध्यक्ष उत्कर्ष तिवारी के निर्देश पर अयोध्या मंडल प्रभारी फैसल मलिक, मध्यांचल प्रवक्ता बलराम यादव व मो. रियाज के नेतृत्व में भारी संख्या में किसान नगर कोतवाली पहुंचे। यहां पर सरकार व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने देवा, जहांगीराबाद व मसौली थाने में प्रभारियों को ज्ञापन सौंप किसानों की रिहाई की मांग की। 

किसान आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार
भारतीय किसान यूनियन टिकैत ब्लॉक इकाई हैदरगढ़ द्वारा बुधवार को कोतवाली गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया। बाद में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी को सौंपा गया। ब्लॉक अध्यक्ष डॉ हरीराम पाल के नेतृत्व में कोतवाली गेट पर धरना प्रदर्शन के बाद सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि गौतमबुद्ध नगर में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन कर रहे जिन किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन किसानों को सम्मान के साथ छोड़ दिया जाये। किसान नेताओं ने कहा कि यदि किसानों को छोड़ा नहीं जाता तो राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देश पर किसान आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

पूरे देश में विकराल रूप लेगा आंदोलन 
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के ब्लाक अध्यक्ष राम प्रताप वर्मा ने दर्जनों साथियों के साथ कोतवाली बदोसरांय पंहुच कर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मांग पत्र वरिष्ठ उपनिरीक्षक विष्णु कुमार शर्मा को दिया। ज्ञापन मांग पत्र में कहा गया कि गौतमबुद्व नगर में गिरफ्तार किसानों को तत्काल रिहा करें और उनकी मांगों को पूरा किया जाय। अन्यथा आंदोलन पूरे देश में विकराल रूप लेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर गोपीचंद वर्मा, रामधनी रावत, उमेश गौतम, मो. जीशान और जगजीवन यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

तहसील रोड जाम कर किया कोतवाली घेराव
नोएडा में आंदोलन कर रहे किसानों पर हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसील रोड जाम कर कोतवाली का घेराव किया। कई घन्टे चले धरना प्रदर्शन के बाद संगठन पदाधिकारियों ने सीओ को ज्ञापन सौंपा। भाकियू टिकैत के ब्लाक अध्यक्ष बाबादीन वर्मा ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में किसानों का उत्पीड़न कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। यह निंदनीय है। किसानों को तत्काल रिहा किया जाए। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में गिरफ्तार किसानों को तत्काल रिहा न करने पर पूरे प्रदेश में आंदोलन शुरू होने की चेतावनी दी गई।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : नारी शक्ति के बिना कुछ संभव नहीं: हिमांगी सखी